शुकदेव आश्रम में डिप्टी CM केशव मौर्य ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, बोले- सरकार व समाज रथ के दो पहिए

मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ के जीर्णोद्वारक पदम भूषण ब्रह्मलीन वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। स्मृति समारोह में श्रंद्धाजलि देने के बाद शुकदेव आश्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में गुरुवार 14 जुलाई को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुकतीर्थ के जीर्णोद्वारक पदम भूषण ब्रह्मलीन वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। वीतराग स्वामी कल्याणदेव की 18वीं पुण्यतिथि आज श्रद्धा और भक्ति से भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में मनाई गई। स्मृति समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संत विभूति को श्रद्धांजलि दी। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने यहां पहुंचकर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद से भेंट की। साथ ही शुकदेव आश्रम के परिसर में परम पूज्य स्वामी कल्याणदेव महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा सभा में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित किया।

सरकार और समाज रथ के है दो पहिए
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जोर शोर से स्वागत किया गया। उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि सरकार और समाज एक ही रथ के दो पहिए हैं। समाज के सहयोग से ही सरकार चलती है और राज्य सरकार तीर्थ स्थलों का विकास कर रही है। आगे कहते है कि शुकतीर्थ में गंगा से पानी लाने का भी प्रयास किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात भी की जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य कहते है कि डबल इंजन सरकार ने विकास को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इतना ही नहीं कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी सरकार ने किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होने दी। इस समय हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचा।

Latest Videos

डिप्टी सीएम से संत- महात्माओं का सवाल
यूपी सरकार प्रदेश और जन कल्याण के लिए कार्य कर रही है। वहीं डिप्टी सीएम की समीक्षा बैठक के लिए ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर एवं सार्वजनिक उद्यम तथा राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के अधिकारियों ने शुकदेव आश्रम में तैयारी की। जहां उन्होंने पहुंचकर छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से संत-महात्माओं का सबसे बड़ा सवाल रहा कि शुकतीर्थ में गंगा जल की धारा कब आएगी। इस पर उन्होंने कहा कि इस पर प्रयास किए जा रहे है।

30 दिन यूट्यूब पर की पढ़ाई और फिर नोट छापने लगा 8वीं पास युवक, डील फेल होते ही पहुंच गया जेल

वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में आज फिर होगी सुनवाई, इन प्रकरणों पर भी होगी बहस

ज्ञानवापी मामले में कल फिर होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दावों को पेश करते हुए कहा- महादेव की है जमीन

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts