देशभक्ति के रंग में डूबकर मुस्लिम छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, जुलूस के जरिए देना चाहती है ऐसा संदेश

यूपी के जिले मुजफ्फरनगर में देशभक्ति के रंग में डूबकर मुस्लिम छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। छात्राओं द्वारा जब देशभक्ति के नारे लग रहे थे तब हर कोई इस माहौल में डूब गया था। इसके साथ ही छात्राएं इस जुलूस के जरिए भाईचारे का संदेश देना चाहती है।

मुजफ्फरनगर: पूरे देश में 15 अगस्त को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था। इस दिन पूरे देश में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ में उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कई शहरों में 15 अगस्त के दूसरे दिन तिरंगा यात्रा को निकाला गया। इसी कड़ी में राज्य के मुजफ्फरनगर में कई मदरसों की सैकड़ों छात्राओं ने हाथों में झंडा लेकर शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। बुर्का पहने मदरसों कि यह छात्राएं जब हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रही थी तो देश भक्ति का एक अलग ही माहौल दिखने को मिल रहा था।

तिरंगा यात्रा के दौरान जमकर लगे नारे
दरअसल इस बार 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो गए। जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। मंगलवार को यूपी के जिले मुजफ्फरनगर में मदरसों की छात्राओं ने भी आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया। यहां के तीन मदरसों की सैकड़ों छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। मुस्लिम छात्राओं की ये तिरंगा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई मदरसा जामिया फातिमा लील बनात पर जाकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान छात्राओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय के जमकर नारे लगाए। इस दौरान देशभक्ति के माहौल में हर कोई डूबा नजर आया।

Latest Videos

मदरसे के टीचर ने बोली ये बात
तिरंगा यात्रा में शामिल मदरसे के टीचर ने बताया कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार के आव्हान पर देश में अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में यह तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। उन्होंने बताया कि वह मुसलमान नहीं हो सकता जो पहले इंसान न हो। हमारे यहां इंसानियत का संदेश है, भाईचारे का संदेश है। आगे कहते है कि सबका साथ सबका विकास के साथ ही आगे बढ़ा जाए और हिंदुस्तान को आगे ले कर जाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि 3 मदरसों की सैकड़ों छात्राओं ने हाथों में झंडा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। वहीं छात्राओं का कहना है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में एक साथ बहुत खुशी से रहते हैं। हमें किसी से कोई आपत्ति नहीं है। छात्राओं का कहना यह भी है कि देश की आन, बान, शान के लिए हर वक्त तैयार रहने के साथ झंडे को कभी झुकने नहीं देना होगा।

आगरा: तिरंगा यात्रा के दौरान लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल