मुजफ्फरनगर: दुल्हे ने दहेज में मिले 11 लाख रुपए वापस कर पेश की नई मिसाल, शगुन का 1 रुपए लेकर की शादी

यूपी के मुजफ्फनगर में दूल्हा बने सौरभ ने शादी के दौरान मिले 11 लाख रुपए और सभी आभूषण ससुराल वालों को वापस कर दिए। सौरभ ने ससुराल पक्ष से शगुन का 1 रुपए लेकर शादी की है। दूल्हे पक्ष को तरफ से उठाए गए इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2022 11:18 AM IST

मुजफ्फरनगर: बेटी की शादी के लिए पिता सालों कमाई जमापूंजी को खर्च करता है। वहीं शादियों में अक्सर फिजूलखर्ची और दहेज लेने-देने का सिलसिला देखा जाता रहा है। इस माहौल और दहेज लेने वालों के सामने एक दुल्हे ने मिसाल पेश की है। दूल्हा बने सौरभ चौहान ने दहेज में मिले 11 लाख रुपए और आभूषण अपने ससुराल वालों को वापस कर मिसाल पेश की है। सौरभ ने ससुराल वालों से शगुन का 1 रुपए लेकर शादी रचाई है। वहीं सौऱभ के इस कदम से घरातियों और बरातियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। दूल्हे द्वारा लिए गए इस फैसले की सभी ने जमकर तारीफ की है।

दूल्हा बने युवक ने ससुराल पक्ष को वापस किया दहेज
बता दें कि मूल रूप से नंगला पिथौरा के रहने वाले और वर्तमान में शहर के रामपुरी निवासी विजय सिंह का बेटा सौरभ चौहान लेखपाल है। वहीं तितावी क्षेत्र के लखान गांव की बेटी प्रिंसी के साथ सौरभ की शादी तय हुई थी। जिसके बाद बीते शुक्रवार को बारात गांव पहुंची तो दुल्हन पक्ष ने बरातियों की जमकर खातिरदारी की। शादी की रस्में शुरू होने पर दुल्हन पक्ष ने अपनी मर्जी से दहेज में 11 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर भेंट किए। इसके बाद दूल्हा बने सौरभ ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में आगे बढ़कर दहेज में मिली नगदी और सोने-चांदी के आभूषण वापस कर दिए।

Latest Videos

पूरे समाज के सामने पेश की मिशाल
दुल्हन के ताऊ डॉ. रविंद्र सिंह ने कहा कि सौरभ ने समाज को आइना दिखाने के साथ नई दिशा देने का काम किया है। बिना दहेज लिए शगुन का एक रुपए लेकर शादी रचाई है। उन्होंने कहा कि शादियों मे लोग फिजूलखर्ची करते हैं। उन लोगों को सौरभ से प्रेरणा लेनी चाहिए। दुल्हन बनी प्रिंसी ने मेडिकल की पढ़ाई की है। वहीं उनके पिता सुनील फौजी क्षेत्र के गणमान्य लोगों में शामिल है। प्रिंसी के पिता सेना से रिटायर होकर बैंक में कार्य करते हैं। वहीं किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि दूल्हे पक्ष का यह कदम सारे समाज के लिए प्रेरणा है।

VIDEO: यहां गांव में बताए जा रहे शराब के फायदे, आएगी फर्राटेदार इंग्लिश-बीवी से आंख मिलाकर कर सकेंगे बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel