मुजफ्फरनगर: पुलिस ने मदन भैया के काफिले को रोका, जमकर हुई नोकझोंक के बीच बोले- लोकतंत्र में ऐसा पहली बार हुआ

यूपी के उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया को पुलिस ने काफिले के साथ खतौली बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ने दिया। पुलिस का कहना था कि शहर में आचार संहिता लगी हुई है और इस तरह से एंट्री से कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा पैदा होगा। 

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया के काफिले को पुलिस ने भंगेला चेकपोस्ट पर रोक लिया। पुलिस का कहना है कि शहर में आचार संहिता का हवाला देते हुए खतौली बाईपास पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें आगे जाने से मना कर दिया। इस तरह से अचानक काफिले को रोकने से समर्थक गुस्से में आ गए और उसके बाद पुलिस व समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान मदन भैया ने समर्थकों को समझाकर शांत कराया और घंटों बहस के बाद मदन भैया समर्थकों के साथ जंगल के रास्ते सिसौली पहुंचे। 

पुलिस फोर्स के साथ तैनात है मिलिट्री फोर्स 
मदन भैया के काफिले को रोकने को लेकर जिला प्रशासन का कहना था कि मुजफ्फरनगर में धारा 144 लगी है। इस वजह से शहर में एंट्री नहीं दी जा सकती है। उन्होंने आगे बताया कि भंगेला चेक पोस्ट पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। आगे बताया कि तैयारी थी कि जुलूस की शक्ल में शहर में दाखिल होंगे मगर कुछ भी ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने पहले ही समर्थकों को समझाया पर वह नहीं माने। दूसरी ओर समर्थकों का कहना है कि हमारा काफिला ऐसे ही शहर तक जाएगा और एक समर्थक बैरिकेडिंग भी हटाने लगता है। काफिले में विवाद बढ़ता देख मदन भैया ने समर्थकों को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ।

Latest Videos

जिला प्रशासन के जनप्रतिनिधि के इशारे पर हो रहा काम
दरअसल मदन भैया गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ मुजफ्फरनगर रालोद दफ्तर से अपने स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हंगामे को देख मीडियाकर्मी पहुंच गए तो मदन भैया ने कहा कि यह लोकतंत्र में पहली बार हो रहा है। आज हमें खतौली के बाहर ही रोका जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या हो रही है। वह आगे कहते है कि जिस व्यक्ति को जनता ने समर्थन देकर विधायक चुना है। उसे ही लॉ एंड ऑर्डर खराब होने के नाम पर रोका जा रहा है। वह आगे कहते है कि ऐसा पहली बार हैं, जहां एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि से लॉ एंड ऑर्डर खराब हो रहा है। हमें पता है जिला प्रशासन एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर ये सब कर रहा है। बता दें कि खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा-आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया को जीत हासिल हुई है। उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को मात दी है।

मैनपुरी लोकसभा और खतौली-रामपुर विधानसभा सीटों के नतीजे से बदल जाएंगी 2024 की तस्वीर, जानें पूरा समीकरण

SP प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, साल 2018 में BJP नेता ने दर्ज करवाया था मुकदमा

अलीगढ़: कश्मीरी छात्र लापता होने से परिजन में मचा हंगामा, निकलने से पहले 10वीं के छात्र ने भाई से बोली ऐसी बात

ऋषभ हत्याकांड: पत्नी ने पति की हत्या के लिए प्रेमी को दी थी लाखों की सुपारी, चैट से खुला हैरान करने वाला राज

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News