खतौली सीट पर RLD प्रदेश प्रवक्ता ने प्रत्याशी को लेकर किया विरोध, उपचुनाव से पहले ही पार्टी की बढ़ीं मुश्किलें

यूपी में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले सपा गठबंधन की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर रालोद प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बागी हो गए है। इसके लिए वह उम्मीदवारी को बदलने की मांग कर रहे है। 

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले सपा-रालोद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल शहर की खतौली सीट पर रालोद प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी के नेताओं ने ही विरोध का बिगुल फूंक दिया है। रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने मदन भैया को टिकट देने का विरोध कर दिया है। इसके लिए उन्होंने पार्टी का प्रत्याशी बदलने के लिए शाम आठ बजे तक का अल्टीमेटम भी दिया है। पार्टी के राज्य प्रवक्ता का कहना है कि स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ना चाहिए।

बाहरी व्यक्ति 15 दिन में क्या करेगा यहां- RLD प्रदेश प्रवक्ता
प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी का कहना है कि उपचुनाव में उसको प्रत्याशी बनाया जाए जिसने कार्यकर्ता के रूप में काम किया हो और पूरी मेहनत कर रहा हो। उन्होंने आगे बताया कि पार्टी के नेतृत्व को कह दिया गया है कि किसी भी लोकल को प्रत्याशी घोषित किया जाए। आगे कहते है कि वह रालोद के कार्यकर्ता के रूप में इस वक्त बात कर रहे हैं। मीडियाकर्मियों के एक सवाल पर जवाब दिया है कि मेरी किसी और पार्टी  से बात नहीं चल रही है। यहां से रालोद ही मजबूती से चुनाव लड़ेगा। 15 दिन बाद ही यहां पर चुनाव है और बाहरी व्यक्ति 15 दिन में यहां क्या करेगा।

Latest Videos

प्रत्याशी नहीं बदलने पर कार्यकर्ता तैयार करेंगे आगे रणनीति
आरएलडी के घोषित प्रत्याशी मदन भैया को लेकर प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक का कहना यह भी है कि बाहुबालियों का हमारी पार्टी हमेशा विरोध करती आई है। उनके साथ बंदूकधारी चलते हैं और उनसे पार्टी के कार्यकर्ता कैसे मिलेंगे। उसके बाद पत्रकारों ने प्रत्याशी नहीं बदलने के बाद की रणनीति के सवाल पर अभिषेक का जवाब है कि कि आठ बजे तक इंतजार करेंगे। उसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता आगे की रणनीति तय करेंगे। बता दें कि आरएलडी ने ट्वीट कर गठबंधन प्रत्याशी के रूप में मदन भैया के नाम का ऐलान किया था। अयोग्य ठहराए गए बीजेपी विधायक विक्रम सैनी पर मुजफ्फरनगर दंगे में शामिल होने के आरोप सिद्ध होने के बाद दो साल की सजा सुनाई गई थी।

यूपी में कोविड प्रबंधन की तर्ज पर अब डेंगू की रोकथाम के प्रयास, राज्य में इस तरह से चल रही है पूरी तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM