मुजफ्फरनगर: बारात के साथ सेल्फी पड़ी दूल्हे को भारी, पुलिस ने भेजा 2 लाख का चालान 

मुजफ्फरनगर में दूल्हे को बारात के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया। पुलिस ने गाड़ियों को चिन्हिंत कर दो लाख का चालान भेज दिया है। मामले में मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2022 12:11 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में एक वीडियो सोशल वीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में नेशनल हाईवे 58 पर लग्जरी कारों में सवार होकर स्टंट कर सेल्फी ली जा रही थी। वायरल वीडियो में लोग कार की सनरूफ और खिड़की से निकलकर सेल्फी ले रहे थे। इतना ही नहीं गाड़ियों के काफिले में एक खुली कार में दूल्हा भी नजर आता है। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया गया कि यह काफिला किसी बारात का है। जिसमें बाराती इस अंदाज में स्टंट करते हुए सेल्फी ले रहे हैं। 

ट्वीटर पर शेयर किया गया था वीडियो 
यह नजारा मुजफ्फरनगर के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 के अंतर्गत छपार थाना क्षेत्र का था। इस नजारे को अंकित कुमार नाम के एक युवक ने मोबाईल में कैद कर ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया। इस वीडियो का संज्ञान मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा लिया गया। मामले में एसएसी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने 9 गाड़ियों के नंबर ट्रेस कर उनका 2 लाख 2 हजार रुपए का चालान भेज दिया। इसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस अब इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी भी कर रही है। 

सुसंगत धाराओं में की जा रही कार्रवाई 
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह के द्वारा बताया गया कि ट्विटर पर किसी नागरिक ने वीडियो साझा कर एसएसपी साहब से शिकायत की। साझा वीडियो में कुछ लोग मुजफ्फरनगर में वाहन की खिड़कियों और सनरूफ से निकलकर सेल्फी ले रहे थे। इसके बाद मामले में एसएसपी साहब ने संज्ञान लेते हुए गाड़ियों को चिन्हिंत करने का निर्देश दिया। जिसके बाद सुसंगत धाराओं में मामले में कार्रवाई की जा रही है। 

देवरिया में नींद में धारदार हथियार से की गई पिता-पुत्र की हत्या, घायल एक की हालत गंभीर

कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल

रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव

Share this article
click me!