मुजफ्फरनगर: शिक्षिका के पति ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को बेरहमी से पीटा, नाराज ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका के पति ने पढ़ने वाले आधा दर्जन बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा करते हुए आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2022 12:21 PM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई है। यह बच्चे जिले के रहकड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आते हैं। आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाली शिक्षिका के पति ने आधा दर्जन बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर डाली। इस मामले पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल जाकर जमकर हंगामा किया। बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। इस दौरान दर्जनों नाराज ग्रामीण व अभिभावक पुलिस थाने पहुंचे थे।

शिक्षिका के पति ने बच्चों को बेरहमी से पीटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षिका का पति आएदिन शिक्षका को स्कूल छोड़ने और वापस ले जाने के लिए आता है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका का पति नशे का आदी है। वह अक्सर विद्यालय आकर बच्चों से उल्टी-सीधी बातें करता है और उनकी पिटाई करता है। आदत के मुताबिक बीते शुक्रवार को भी उसने ऐसा ही किया। शिक्षिका के पति पर आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने कहा कि आरोपी क्लास में पढ़ रहे बच्चों के पास पहुंच गया। इसके बाद उसने बच्चों के साथ गाली गलौज करते हुए डंडी व लात घुसों से उनकी बेरहमी से पिटाई तक दी। 

Latest Videos

नाराज अभिभावकों ने थाने में की शिकायत
इन पीड़ित बच्चों में निशांत 7 वर्ष, आर्यन 9 वर्ष, आशीष 10 वर्ष, सुमित 13 वर्ष, जिया 9 वर्ष, आशु 8 वर्ष और 11 वर्ष का वंश शामिल है। इस दौरान महिला शिक्षिका ने अपने पति को रोकने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहीं। बच्चों के अभिभावकों द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र को लेते हुए पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं मोरना के खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। स्कूल में दो दिन की छुट्टी खत्म होने के बाद सोमवार को मामले की जांच करवाई जाएगी।

मुजफ्फरनगर के पेट्रोल पंप पर छूट गया 6 साल का बेटा, पुलिस के याद दिलाने पर आई परिवार को याद, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले