'गोवंश पकड़कर लाओ और ले जाओ 5 हजार का इनाम' जानिए आखिर क्यों ग्राम प्रधान को करना पड़ा ऐसा ऐलान

Published : Jul 03, 2022, 01:55 PM IST
'गोवंश पकड़कर लाओ और ले जाओ 5 हजार का इनाम' जानिए आखिर क्यों ग्राम प्रधान को करना पड़ा ऐसा ऐलान

सार

यूपी के मुजफ्फरनगर में निराश्रित गोवंश को वजह से लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। इस बीच ग्राम प्रधान ने ऐलान किया है कि जो भी गोवंश को पकड़कर लाएगा उसे 5 हजार का इनाम दिया जाएगा। 

मुजफ्फरनगर: जनपद में निराश्रित गोवंश को लेकर लोग इन दिनों परेशान नजर आ रहे हैं। शनिवार को भी यहां पर गोवंश की टक्कर से दो ग्रामीण घायल हो गए। इसके बाद ग्राम प्रधान ने बड़ा ऐलान किया है। ग्राम प्रधान का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ते गोवंश के आतंक के बाद लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। अब गोवंश पकड़कर लाने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके बाद अब ग्रामीण गोवंश को पकड़ने में जुटे हुए हैं। 

गोवंश के आतंक से हैं लोग परेशान 
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के जानसठ के गांव वाजिदपुर से यह मामला सामने आया है। यहां लगातार बढ़ते निराश्रित गोवंश के आतंक को लेकर प्रधान ने बड़ा कदम उठाया है। ग्रामीणों का कहना है कि गोवंश के बढ़ते आतंक के चलते उनका बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में ग्राम प्रधान की ओर से किया गया यह ऐलान काफी बेहतर है। ग्राम प्रधान ने साफतौर पर कहा है कि जो भी गोवंश को पकड़ेगा उसे पांच हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। उनका यह ऐलान इसलिए है क्योंकि सरकारी महकमे से वह अपील करके थक चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। 

एसडीएम को भी पत्र लिखकर लगाई थी गुहार 
मामले को लेकरक ग्राम प्रधान अनिल राठी ने जानकारी दी कि एसडीएम को भी पत्र देकर निराश्रित गोवंश को पकड़वाने की मांग की गई थी। लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ। जिसके बाद गांव के लोगों की समस्या को देखते हुए यह ऐलान किया गया है। इसके बाद अब किसान चार-पांच व्यक्तियों की टोली बनाकर गोवंश को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मौजूदा समय में हालात यह हैं कि उन्हें पशुओं को चारा डालने और सिंचाई के लिए भी लाठी-डंडे लेकर कई लोगों के साथ में जाना पड़ता है। समस्या को विकराल होता देखकर ही यह निर्णय लिया गया है। 

अखिलेश यादव ने लिया बड़ा एक्शन, युवा संगठन और महिला सभा की सभी राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की भंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग