यूपी के जिले मुजफ्फरनगर में एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला कांस्टेबल का शव शहर के थाना छपार स्थित उसके सरकारी क्वार्टर में फंदे पर लटका मिला। इस घटना की जानकारी होने पर एसएसपी ने मौके का मुआयना किया।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीओ नई मंडी कार्यालय में तैनात महिला सिपाही का शव सरकारी आवास में फंदे पर लटका मिला है। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। महिला आरक्षी की मौत की खबर एसएसपी विनीत जायसवाल ने मौके का मुआयना किया। एसएसपी के आदेश पर महिला कांस्टेबल का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतका मूल रूप से जिला संभल के कस्बा बहजोई की रहने वाली है।
छपार के सरकारी आवास से करती थी आना-जाना
जानकारी के अनुसार महिला सिपाही संभल के बहजोई यादव कॉलोनी निवासी आदर्श यादव पुत्री हरपाल यादव का चयन 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा में हुआ था। वह साल 2017 से 2022 तक मुजफ्फरनगर के छपार थाने में तैनात रही थी। छह महीने पहले ही उसका तबादला जानसठ कोतवाली में हो गया था। इसके अलावा करीब दो महीने पहले मृतका की तैनाती सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव के कार्यालय में हो गई थी क्योंकि वह छपार थाने में तैनात रही थी, तब से उसके पास छपार थाने में सरकारी आवास था। उसने उस आवास को उसने छोड़ा नही था। सीओ मंडी कार्यालय में डयूटी समाप्त करने के बाद वह शाम को छपार थाने में आवास पर चली जाती थी।
गेट तोड़कर महिला कांस्टेबल को निकाला बाहर
एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि रविवार को वह आवास पर ही रुकी थी। दोपहर तक आदर्श के क्वार्टर से बाहर न निकलने पर कुछ शक हुआ। कमरे में कोई हलचल न होने पर उसे मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन न तो फोन सुना गया और न ही कमरा खोला गया। साथ ही अंदर से गेट बंद होने की वजह से लोगों को आशंका हुई। उसके बाद गेट तोड़कर देखा गया तो आदर्श अपने कमरे की छत में लगे पंखे पर चुन्नी के बने फांसी के फंदे में लटकी मिली। पुलिसकर्मियों ने आदर्श को नीचे उतारा जिसके बाद चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी।
यूपी में बारिश के कहर से 34 लोगों की मौत, लखनऊ समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी, कई जगह हुए स्कूल बंद