मुजफ्फरनगर में पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या का मामला सामने आय़ा है। परिजनों की मांग है कि आरोपितों के घरों पर पुलिस बुलडोजर चलवाए। घटना के सामने आने के बाद कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जायजा लिया।
मुजफ्फरनगर: जनपद के रामराज के पुठ्ठी इब्राहिमपुर गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या की गई। मामले में मृतक के चाचा ने दो महिलाओं समेत चार हत्यारोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को जब मृतक युवक का शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलवाने की मांग की। मौके पर हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पैसों को लेकर हुआ था विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात नई पुत्र यामीन गांव में कसरत की दुकान पर ही सामान खरीदने के लिए गया हुआ था। जहां पैसे को लेकर नईम और कसरत के बीच विवाद हो गया। मारपीट के बाद कसरत, उसके पुत्र समीर उर्फ भोला, पत्नी आसमा और पुत्र रहनुमा द्वारा नईम पर चाकू से हमले का आरोप परिजनों ने लगाया। मौके पर शोर सुनकर गए मुस्तकीम और जुबेर पर भी आरोपितों की ओर से हमला कर दिया गया। जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले दोनों सगे भाइयों समेत जुबैर को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि वह नईम को मृत घोषित कर दिया गया।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
मामले की जानकारी मिलने के बाद सीओ जानसठ शकील अहमद मीरापुर और रामराज पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने हत्या की आरोपित महिलाओं को हिरासत में ले लिया। वहीं क्षेत्रीय मामला होने की वजह से गांव में भी तनाव का माहौल है। इसको लेकर वहां पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। घटना के बाद मंगलवार को एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने भी थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मृतक के चाचा कलवा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल