मुजफ्फरनगर में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, स्वजनों की मांग- आरोपितों के घर पर चले बुलडोजर

मुजफ्फरनगर में पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या का मामला सामने आय़ा है। परिजनों की मांग है कि आरोपितों के घरों पर पुलिस बुलडोजर चलवाए। घटना के सामने आने के बाद कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जायजा लिया। 

मुजफ्फरनगर: जनपद के रामराज के पुठ्ठी इब्राहिमपुर गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या की गई। मामले में मृतक के चाचा ने दो महिलाओं समेत चार हत्यारोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को जब मृतक युवक का शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलवाने की मांग की। मौके पर हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

पैसों को लेकर हुआ था विवाद 
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात नई पुत्र यामीन गांव में कसरत की दुकान पर ही सामान खरीदने के लिए गया हुआ था। जहां पैसे को लेकर नईम और कसरत के बीच विवाद हो गया। मारपीट के बाद कसरत, उसके पुत्र समीर उर्फ भोला, पत्नी आसमा और पुत्र रहनुमा द्वारा नईम पर चाकू से हमले का आरोप परिजनों ने लगाया। मौके पर शोर सुनकर गए मुस्तकीम और जुबेर पर भी आरोपितों की ओर से हमला कर दिया गया। जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले दोनों सगे भाइयों समेत जुबैर को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि वह नईम को मृत घोषित कर दिया गया।

Latest Videos

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे 
मामले की जानकारी मिलने के बाद सीओ जानसठ शकील अहमद मीरापुर और रामराज पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने हत्या की आरोपित महिलाओं को हिरासत में ले लिया। वहीं क्षेत्रीय मामला होने की वजह से गांव में भी तनाव का माहौल है। इसको लेकर वहां पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। घटना के बाद मंगलवार को एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने भी थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मृतक के चाचा कलवा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts