जौनपुर में मिला युवक का निर्वस्त्र शव, ईंट से कूचकर की गई हत्या

Published : Jan 01, 2023, 04:42 PM IST
जौनपुर में मिला युवक का निर्वस्त्र शव, ईंट से कूचकर की गई हत्या

सार

यूपी के जौनपुर में एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या का मामला सामने आया। उसका निर्वस्त्र शव गांव के बाहर ही पड़ा मिला। स्थानीय थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

जौनपुर: सरायविक्रम गांव में बीती रात युवक की ईंट से कूचकर हत्या का मामला सामने आया। युवक का शव घर से महज 500 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला। रविवार को नव वर्ष के पहले ही दिन जब सुबह ग्रामीणों ने शव को पड़े देखा तो वह दंग रह गए। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया 
मौके पर ग्रामीणों की मांग के अनुसार डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि बरसठी थाना क्षेत्र के सरायविक्रम गांव करा निवासी पंधारी वनवासी पुत्र बिरजू गांव के ही दो युवकों के साथ में निकला हुआ था। रात में जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगली सुबह उसका शव गांव के बाहर दक्षिण की ओर भगवान सिंह की घर के पास झाड़ी में निर्वस्त्र अवस्था में मिला। 

हत्या के बाद सिर को ईंट से कूचा गया
हत्या के बाद उसके सिर को ईंट से कुचला भी गया था। जहां पर शव पाया गया उससे 50 फीट की दूरी पर खून के धब्बे भी मिले हैं। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका गया है। मौके से खून लगा ईंट भी बरामद हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सीओ अशोक सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। परिजनों और ग्रामीणों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है। ग्रामीणों से भी पुलिस की टीम सवाल जवाब कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। 

यूपी के सहारनपुर से एक और आतंकी गिरफ्तार, एक दिन पहले ही एटीएस मुख्यालय में की गई थी पूछताछ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Cough Syrup Smuggling केस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा खुलासा
VB-G RAM G Bill: Dimple Yadav भूल गई अपनी बात, बीच बयान में अटकी गाड़ी तो...