यूपी के जौनपुर में एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या का मामला सामने आया। उसका निर्वस्त्र शव गांव के बाहर ही पड़ा मिला। स्थानीय थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जौनपुर: सरायविक्रम गांव में बीती रात युवक की ईंट से कूचकर हत्या का मामला सामने आया। युवक का शव घर से महज 500 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला। रविवार को नव वर्ष के पहले ही दिन जब सुबह ग्रामीणों ने शव को पड़े देखा तो वह दंग रह गए। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया
मौके पर ग्रामीणों की मांग के अनुसार डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि बरसठी थाना क्षेत्र के सरायविक्रम गांव करा निवासी पंधारी वनवासी पुत्र बिरजू गांव के ही दो युवकों के साथ में निकला हुआ था। रात में जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगली सुबह उसका शव गांव के बाहर दक्षिण की ओर भगवान सिंह की घर के पास झाड़ी में निर्वस्त्र अवस्था में मिला।
हत्या के बाद सिर को ईंट से कूचा गया
हत्या के बाद उसके सिर को ईंट से कुचला भी गया था। जहां पर शव पाया गया उससे 50 फीट की दूरी पर खून के धब्बे भी मिले हैं। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका गया है। मौके से खून लगा ईंट भी बरामद हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सीओ अशोक सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। परिजनों और ग्रामीणों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है। ग्रामीणों से भी पुलिस की टीम सवाल जवाब कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
यूपी के सहारनपुर से एक और आतंकी गिरफ्तार, एक दिन पहले ही एटीएस मुख्यालय में की गई थी पूछताछ