आजमगढ़ में धारदार हथियार से हुई नानी और नातिन की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के आजमगढ़ में नानी और नातिन की हत्या का मामला सामने आया। गुवाई निवासिनी लीलावती गुप्ता का पूरा परिवार बिहार में रहकर ही काम करता है। इसी बीच लीलावती के साथ घर पर सिर्फ उनकी नातिन आंचल गुप्ता थी। वह रोजना रात की तरह खाना खाकर सो गई। लेकिन रविवार सुबह लोगों ने उनके घर का दरवाजा खुला देखा तो दंग रह गए। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2022 9:32 AM IST

आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में अपराधियों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। यहां दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाईं गांव में धारदार हथियार से वारकर नानी और 12 वर्षीय नातिन को मौत के घाट उतार दिया। रविवार सुबह जब इस घटना की जानकारी मिली तो सभी सहम गए। 

आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने खुद ही मौके पर जाकर घटना के बारे में जानकारी ली। इसी के सात कहा कि जघन्य वारदात के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

Latest Videos

खुला दरवाजा देख पड़ोसियों को हुई जानकारी 

गुवाई निवासिनी लीलावती गुप्ता का पूरा परिवार बिहार में रहकर ही काम करता है। इसी बीच लीलावती के साथ घर पर सिर्फ उनकी नातिन आंचल गुप्ता थी। वह रोजना रात की तरह खाना खाकर सो गई। लेकिन रविवार सुबह लोगों ने उनके घर का दरवाजा खुला देखा तो दंग रह गए। दरवाजा खुला होने के बाद ही सभी को इस घटना की जानकारी दिखी। 
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घर के अंदर एकदम शांति दिखी तो अनहोनी को लेकर शंका हुई। पड़ोसियों ने जब अंदर जाकर देखा तो वह स्तब्ध रह गए। घर के भीतर नानी और नातिन दोनों का ही रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के साथ ही दीदारगंज थाना पुलिस के साथ एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे। वहीं इस दौरान मौके पर डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया। फिलहाल अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा। कई टीमों को जांच में लगाया गया है और जल्द ही घटना के अनावरण का प्रयास भी जारी है। 

आगरा में दोहरे हत्याकांड की गुत्थी और भी उलझी, लूट के लिए नहीं की गई थी मां और बेटी की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर