आजमगढ़ में धारदार हथियार से हुई नानी और नातिन की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के आजमगढ़ में नानी और नातिन की हत्या का मामला सामने आया। गुवाई निवासिनी लीलावती गुप्ता का पूरा परिवार बिहार में रहकर ही काम करता है। इसी बीच लीलावती के साथ घर पर सिर्फ उनकी नातिन आंचल गुप्ता थी। वह रोजना रात की तरह खाना खाकर सो गई। लेकिन रविवार सुबह लोगों ने उनके घर का दरवाजा खुला देखा तो दंग रह गए। 

आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में अपराधियों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। यहां दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाईं गांव में धारदार हथियार से वारकर नानी और 12 वर्षीय नातिन को मौत के घाट उतार दिया। रविवार सुबह जब इस घटना की जानकारी मिली तो सभी सहम गए। 

आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने खुद ही मौके पर जाकर घटना के बारे में जानकारी ली। इसी के सात कहा कि जघन्य वारदात के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

Latest Videos

खुला दरवाजा देख पड़ोसियों को हुई जानकारी 

गुवाई निवासिनी लीलावती गुप्ता का पूरा परिवार बिहार में रहकर ही काम करता है। इसी बीच लीलावती के साथ घर पर सिर्फ उनकी नातिन आंचल गुप्ता थी। वह रोजना रात की तरह खाना खाकर सो गई। लेकिन रविवार सुबह लोगों ने उनके घर का दरवाजा खुला देखा तो दंग रह गए। दरवाजा खुला होने के बाद ही सभी को इस घटना की जानकारी दिखी। 
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घर के अंदर एकदम शांति दिखी तो अनहोनी को लेकर शंका हुई। पड़ोसियों ने जब अंदर जाकर देखा तो वह स्तब्ध रह गए। घर के भीतर नानी और नातिन दोनों का ही रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के साथ ही दीदारगंज थाना पुलिस के साथ एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे। वहीं इस दौरान मौके पर डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया। फिलहाल अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा। कई टीमों को जांच में लगाया गया है और जल्द ही घटना के अनावरण का प्रयास भी जारी है। 

आगरा में दोहरे हत्याकांड की गुत्थी और भी उलझी, लूट के लिए नहीं की गई थी मां और बेटी की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस