पूर्व राज्यमंत्री और 7 बार विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव ने यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा

Published : Jan 29, 2022, 02:50 PM ISTUpdated : Jan 29, 2022, 02:51 PM IST
पूर्व राज्यमंत्री और 7 बार विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव ने यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा

सार

समाजवादी पार्टी से 7 बार विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। इसी के साथ पत्र में लिखा कि समाजवादी पार्टी नेताजी के सिद्धांतों से भटक गई है।

फर्रूखाबाद: पूर्व राज्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नरेंद्र सिंह यादव 7 बार फर्रूखाबाद से विधायक रहे हैं। इस्तीफा देने के साथ ही वह निर्दलीय चुनाव भी लड़ेंगे।

नरेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब नेताजी(मुलायम सिंह यादव) के सिद्धांतों से भटक गई है। आपको बता दें कि नरेंद्र सिंह 2017 में चुनाव हार गए थे। इस बार चुनाव में उन्हें पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया गया। जिसके चलते ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 

आपको बता दें कि समजावादी पार्टी से टिकट ने मिलने पर कई अन्य नेता भी पार्टी से किनारा कर चुके हैं। इसमें से कुछ नेताओं ने तो अन्य दलों की सदस्यता भी ले ली है। इसी कड़ी में फर्रूखाबाद से सात बार विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने आरोप भी लगाया है कि पार्टी नेताजी के सिद्धांतों से भटक गई है। 

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का लगाया आरोप 
नरेंद्र सिंह यादव ने अपने पत्र में लिखा कि नेता जी ने जिन सिद्धांतों और आदर्शों को लेकर पार्टी बनाई थी अब वह उन सिद्धांतों और आदर्शों से भटक चुकी है। कुछ वर्षों से लगातार हमारी व क्षेत्र की उपेक्षा होने के कारण व हमारे बार-बार पार्टी फोरम में कहने के बावजूद कोई भी सुनवाई नहीं हुई। इसी वजह से आहत होकर मैं (नरेंद्र सिंह यादव) समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। 

Special Story: यूपी चुनाव में टिकट न मिलने से बगावत पर उतरे नेता, सपा यह रणनीति बनाकर कर रही साधने का प्रयास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त