पूर्व राज्यमंत्री और 7 बार विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव ने यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी से 7 बार विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। इसी के साथ पत्र में लिखा कि समाजवादी पार्टी नेताजी के सिद्धांतों से भटक गई है।

फर्रूखाबाद: पूर्व राज्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नरेंद्र सिंह यादव 7 बार फर्रूखाबाद से विधायक रहे हैं। इस्तीफा देने के साथ ही वह निर्दलीय चुनाव भी लड़ेंगे।

नरेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब नेताजी(मुलायम सिंह यादव) के सिद्धांतों से भटक गई है। आपको बता दें कि नरेंद्र सिंह 2017 में चुनाव हार गए थे। इस बार चुनाव में उन्हें पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया गया। जिसके चलते ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 

Latest Videos

आपको बता दें कि समजावादी पार्टी से टिकट ने मिलने पर कई अन्य नेता भी पार्टी से किनारा कर चुके हैं। इसमें से कुछ नेताओं ने तो अन्य दलों की सदस्यता भी ले ली है। इसी कड़ी में फर्रूखाबाद से सात बार विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने आरोप भी लगाया है कि पार्टी नेताजी के सिद्धांतों से भटक गई है। 

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का लगाया आरोप 
नरेंद्र सिंह यादव ने अपने पत्र में लिखा कि नेता जी ने जिन सिद्धांतों और आदर्शों को लेकर पार्टी बनाई थी अब वह उन सिद्धांतों और आदर्शों से भटक चुकी है। कुछ वर्षों से लगातार हमारी व क्षेत्र की उपेक्षा होने के कारण व हमारे बार-बार पार्टी फोरम में कहने के बावजूद कोई भी सुनवाई नहीं हुई। इसी वजह से आहत होकर मैं (नरेंद्र सिंह यादव) समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। 

Image

Special Story: यूपी चुनाव में टिकट न मिलने से बगावत पर उतरे नेता, सपा यह रणनीति बनाकर कर रही साधने का प्रयास

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar