यूपी के मदरसों से शूरु हुआ राष्ट्रगान तो औवैसी का छलका दर्द, आजादी के समय की दिलाई याद

उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में बृहस्पतिवार से रोजाना राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडे ने गत नौ मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी किया थाष वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर ओवैसी का दर्द छलका है।

अभिनव वाजपेयी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में बृहस्पतिवार से रोजाना राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडे ने गत नौ मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी किया। जिसके बाद ओवैसी ने सीएम योगी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है।

Latest Videos

ओवैसी ने मदरसा में राष्ट्रगान को लेकर जारी किया बयान
उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य किए जाने के फैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा है कि "जब आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी, तो इसमें संघ परिवार नहीं बल्कि मदरसे शामिल थे"। उन्होंने आगे कहा कि "15 अगस्त और 26 जनवरी को सभी मदरसों में देशभक्ति की बातें होती हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मदरसों में देश से प्रेम की शिक्षा दी जाती है. आप उन्हें  संदेह से देखते हो, यही वजह है कि आप ऐसे कानून बना रहे हो।"

आदेश में क्या कहा गया 
इस मामले को लेकर आदेश में कहा गया है कि 'राज्य के सभी मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले अन्य दुआओं के साथ समवेत स्वर में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य रूप से करना होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से निगरानी करनी होगी। शिक्षक संघ मदारिस अरबिया के महामंत्री दीवान साहब जमां खां ने बताया कि मदरसों में अभी तक कक्षाएं शुरू होने से पहले आमतौर पर हम्द (अल्लाह की तारीफ) और सलाम (मोहम्मद साहब का अभिवादन) पढ़ा जाता था।'
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने क्या कुछ कहा 
इस पूरे मसले पर दानिश अंसारी ने कहा कि वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो रही है. नए सत्र की शुरुआत हुई है तो सभी मदरसे में लोगों का आना शुरू हो गया है. बोर्ड ने सभी जिला कल्याण अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी गई है। अब सभी सरकारी गैर सरकारी अनुदानित मदरसों में दीनी दुआ के साथ मदरसों में राष्ट्रगान लगातार करवाया जाएगा।

योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी के हर मदरसे में 12 मई से अनिवार्य हुआ राष्ट्रगान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara