अगर आपके पास है डिग्री तो बीएचयू दे रहा है बिना परीक्षा नौकरी का मौका, इस तरह से करें आवेदन

Published : May 29, 2022, 04:36 PM IST
अगर आपके पास है डिग्री तो बीएचयू दे रहा है बिना परीक्षा नौकरी का मौका, इस तरह से करें आवेदन

सार

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत कुल 14 पदों को भरा जाएगा। 

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह बीएचयू की वेबसाइट पर जा सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट BHU.AC.IN पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bhu.ac.in/ पर क्लिक करके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी के सात आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए लिंक https://www.bhu.ac.in/rac/racuploads/1/20220513141118.pdf के जरिए भी आप देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 14 पदों को भरा जाना है। 

जानिए आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन के लिए अंतिम तिथि - 14 जून 

रिक्त पदों का विवरण 
असिस्टेंट प्रोफेसर - 4 पद 
एसोसिएट प्रोफेसर - 6 पद 
प्रोफेसर - 3 पद 

आवेदन शुल्क
यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों में उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन के लिए 1000/- रुपए का एक आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार, महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को इसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवार को सबसे पहले बीएचयू वेबसाइट पर भर्ती औऱ मूल्यांकन सेल पोर्टल पर पंजीकरण होगा। इसके बाद ही वह निर्धारित ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं। यदि अलग-अलग पदों को लिए आवेदन करना है तो इसके लिए अलग-अलग फार्म जमा किए जाएंगे। इसके बाद सभी संलग्नकों के साथ हार्ड कॉपी को “रजिस्ट्रार के कार्यालय, (भर्ती और मूल्यांकन सेल), होल्कर हाउस, BHU, वाराणसी – 221005” पर भेजना होगा। 

बताए के इन तमाम नियमों को ध्यान में रखकर आवेदन करने वाले लोग बिना परीक्षा के ही नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसे सुनहरा अवसर माना जा रहा है। 

मदरसे के बच्चों ने सुनाई दर्दभरी दास्तां, कहा- मामूली बात पर लाठी से पीटते थे मौलवी और शिक्षक भी देते थे धमकी

राम-कृष्ण में भेद नहीं तो मथुरा और अयोध्या में क्यों? वर्शिप एक्ट 1991 देवकीनंदन ठाकुर ने दी चुनौती

कानपुर में राजधानी पान मसाला, तंबाकू पर छापेमारी में दंग रह गए अधिकारी, जानिए कैसे चल रहा था पूरा खेल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द