नोएडा: अगाहपुर में सिलेंडर से लगी आग के बाद 40 झुग्गियां जलकर हो गई राख, थम नहीं रहे लोगों के आंसू

नोएडा सेक्टर-41 अंतर्गत अगाहपुर गांव में झुग्गियों में आग लगने की घटना सामने आई। तकरीबन 400 झुग्गियां इस बीच जलकर पूरी तरह से राख हो गईं। खाना बनाते वक्त सिलेंडर से आग लगने के बाद यह भयंकर घटना सामने आई। जिसमें सभी घरों में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।  

Gaurav Shukla | Published : Apr 26, 2022 10:43 AM IST

नोएडा: सेक्टर 41 अतंर्गत अगाहपुर गांव में आग लगने की भयंकर घटना सामने आई। यहां एक झुग्गी में खाना बनाते वक्त सिलेंडर से आग लगी गई। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया और 40 झुग्गियां उसकी चपेट में आ गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। 

पूरा सामान जलकर हो गया राख
मामले की सूचना दिए जाने के बाद सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम वहां पहुंची। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की टीम वहां तकरीबन आधे घंटे की देरी से पहुंची। जिसके चलते आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। हालांकि इस बीच गनीमत रही कि आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन झुग्गियों में रखा दिहाड़ी कामगारों के दैनिक उपयोग का पूरा सामान और हजारों की नकदी इस बीच जलकर पूरी तरह से राख हो गई। इसके बाद लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

Latest Videos

कामगार महिलाएं और दिहाड़ी परिवारों का सब कुछ हुआ खत्म 
आपको बता दें कि अगाहपुर में सैकड़ों परिवार झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर परिवार दिहाड़ी कामगार हैं। वहीं इनमें वह महिलाएं निवास करती हैं जो दूसरों के घरों में काम करती हैं। सोमवार को सिलेंडर से खाना पकाने के बाद आग लगने की घटना सामने आई। इसके बाद देखते ही देखते आग ने 40 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। गृहस्थी का सारा सामान भी इस बीच जलकर पूरी तरह राख हो गया।

5 गाड़ियों की मदद से बुझी आग  
फेस-1 फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार के अनुसार सुबह आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों को भेजा गया। एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच पहले लोगों को बाहर निकालने का काम किया गया। इसी के चलते किसी भी तरह की जनहानि को टाला जा सका। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिलेंडर पर खाना बनाते वक्त आग लगी। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

एक तरफा प्यार ने 'आशिक' को बनाया कातिल, शादी में जा रही प्रेमिका और उसके माता-पिता की सरेआम कर दी हत्या

शादी के लिए रेप का झूठा आरोप लगाना पड़ा महिला को भारी, कोर्ट ने इस तरह से पढ़ाया कानून का पाठ

विधायक ने बैंक के बाहर जड़ा ताला, वित्त मंत्री को पत्र भेज कहा- जरूरतमंदों को लाभ देने की इनकी नहीं है मंशा

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?