घर बनाने के लिए मंगाई गई बालू पर पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने कर दी पेशाब, जताई आपत्ति तो गोली मारकर हुआ फरार

Published : Jun 21, 2022, 03:27 PM IST
घर बनाने के लिए मंगाई गई बालू पर पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने कर दी पेशाब, जताई आपत्ति तो गोली मारकर हुआ फरार

सार

 भवन निर्माण के लिए मंगाई गई सामग्री पर पेशाब कर रहे कुत्ते को लेकर आपत्ति जताना भवन मालिक को भारी पड़ गया। आपसी कहासुनी के बाद पालतू कुत्ते के मालिक ने गुस्से में आकर भवन मालिक को गोली मार दी। 

मुजफ्फरनगर: मामूली से निवास के बीच अक्सर कुछ लोग ऐसा भयानक  कदम उठा लेते हैं, जिससे उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ता है। इसी से जुड़ा एक मामला सोमवार को यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया, जहां भवन निर्माण के लिए मंगाई गई सामग्री पर पेशाब कर रहे कुत्ते को लेकर आपत्ति जताना भवन मालिक को भारी पड़ गया। आपसी कहासुनी के बाद पालतू कुत्ते के मालिक ने गुस्से में आकर भवन मालिक को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। 

कुत्ते को बालू पर पेशान कराने से किया था इंकार
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित तितेई थाना क्षेत्र का है। भवन निर्माण के लिए रखे गए बालू पर पड़ोसी के कुत्ते की ओर से पेशाब करने पर आपत्ति जताने के कारण कुत्ते के मालिक ने 48 वर्षीय सुकरामपाल पर गोली चला दी। मुजफ्फरनगर के तितेई थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि तितवई गांव में सुकरामपाल ने अपना मकान बनवाने के लिए बालू खरीद कर रखा था। सोमवार की शाम पड़ोसी आशु का कुत्ता बालू पर पेशाब रहा था जिस पर सुकरामपाल ने आपत्ति की।

झड़प के बाद गोली मारकर फरार हुआ आरोपी
तितेई थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि भवन मालिक सुकरामपाल की ओर से आपत्ति जताने पर दोनों के बीच झड़प हो गई। मामूली सी बात देखते ही देखते मारपीट में बदली, जिसके बाद आशु ने सुकरामपाल पर गोली चला दी। परिवार के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। देर रात तक घटना की तहरीर नहीं दी गई थी। इतना ही नहीं, सुकराम पर फायर करने वाला आशु घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घायल के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

मुज़फ्फरनगर में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में वंदे मातरम का हुआ अपमान, मुस्लिम महिला ने की ऐसी हरकत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द