घर बनाने के लिए मंगाई गई बालू पर पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने कर दी पेशाब, जताई आपत्ति तो गोली मारकर हुआ फरार

 भवन निर्माण के लिए मंगाई गई सामग्री पर पेशाब कर रहे कुत्ते को लेकर आपत्ति जताना भवन मालिक को भारी पड़ गया। आपसी कहासुनी के बाद पालतू कुत्ते के मालिक ने गुस्से में आकर भवन मालिक को गोली मार दी। 

मुजफ्फरनगर: मामूली से निवास के बीच अक्सर कुछ लोग ऐसा भयानक  कदम उठा लेते हैं, जिससे उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ता है। इसी से जुड़ा एक मामला सोमवार को यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया, जहां भवन निर्माण के लिए मंगाई गई सामग्री पर पेशाब कर रहे कुत्ते को लेकर आपत्ति जताना भवन मालिक को भारी पड़ गया। आपसी कहासुनी के बाद पालतू कुत्ते के मालिक ने गुस्से में आकर भवन मालिक को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। 

कुत्ते को बालू पर पेशान कराने से किया था इंकार
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित तितेई थाना क्षेत्र का है। भवन निर्माण के लिए रखे गए बालू पर पड़ोसी के कुत्ते की ओर से पेशाब करने पर आपत्ति जताने के कारण कुत्ते के मालिक ने 48 वर्षीय सुकरामपाल पर गोली चला दी। मुजफ्फरनगर के तितेई थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि तितवई गांव में सुकरामपाल ने अपना मकान बनवाने के लिए बालू खरीद कर रखा था। सोमवार की शाम पड़ोसी आशु का कुत्ता बालू पर पेशाब रहा था जिस पर सुकरामपाल ने आपत्ति की।

Latest Videos

झड़प के बाद गोली मारकर फरार हुआ आरोपी
तितेई थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि भवन मालिक सुकरामपाल की ओर से आपत्ति जताने पर दोनों के बीच झड़प हो गई। मामूली सी बात देखते ही देखते मारपीट में बदली, जिसके बाद आशु ने सुकरामपाल पर गोली चला दी। परिवार के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। देर रात तक घटना की तहरीर नहीं दी गई थी। इतना ही नहीं, सुकराम पर फायर करने वाला आशु घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घायल के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

मुज़फ्फरनगर में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में वंदे मातरम का हुआ अपमान, मुस्लिम महिला ने की ऐसी हरकत

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी