मासूम बच्चों के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। ऐसा ही एक मामला यूपी के नोएडा (Noida) से सामने आया। एक पड़ोसी 5 साल की मासूम को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत की।
नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मासूम बच्चों के हो रहे अपराधों की संख्या एक और बढ़ती दिखाई दे रही हैं तो वहीं, दूसरी तरफ मासूम बच्चों के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। ऐसा ही एक मामला यूपी के नोएडा (Noida) से सामने आया। एक पड़ोसी 5 साल की मासूम को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत की। मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पिता की शिकायत पर दर्ज हुई FIR
पूरा मामला यूपी के गौतमबुद्ध नगर स्थित फेज़- वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 का है। जहां रहने वाली 5 साल की एक मासूम के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। थानाध्यक्ष वीरेश पाल गिरि ने शनिवार को बताया कि सेक्टर 10 में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात उसके पड़ोस में रहने वाला पंकज नामक युवक उसकी पांच-वर्षीय बेटी को अपने कमरे पर बहला-फुसलाकर ले गया और मासूम के साथ अश्लील हरकत की।
बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो पड़ोसियों ने कर दी पिटाई
मामले में आगे की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष वीरेश पाल गिरि ने बताया कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, जिसके चलते कुछ देर बाद आरोपी के घर के बाहर पड़ोसियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी व्यक्ति को जमकर पीटा तथा उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपहरण करके दुष्कर्म के मामले में भी आरोपी हुआ गिरफ्तार
ऐसा ही एक और मामला यूपी के नोएडा (Noida) से सामने आया था। जहां स्थित फेस-3 थानाक्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से नाबालिग युवती का अपहरण (Kidnapping) कर उसके साथ बलात्कार (Rape) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने बताया कि एक सप्ताह पहले थाने पहुंचे एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।