जमीनी विवाद के चलते पड़ोसियों से हुई मारपीट, हाथापाई के बाद धारदार हथियार से एक युवक की कर दी हत्या

यूपी के मऊ में एक 25 वर्षीय युवक की पट्टीदारों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मामले में पहले दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। कहासुनी के बीच गाली गलौच होता देख एक पक्ष ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने दोनों आरोपी पक्ष को थाने ले जाकर मामला शांत कराया, लेकिन थाने से वापस आने के बाद देर शाम दुबारा से विवाद शुरू हो गया।

मऊ: उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे जमीनी विवाद से जुड़े अपराधिक मामलों के बीच यूपी के मऊ में एक 25 वर्षीय युवक की पट्टीदारों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मामले में पहले दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। कहासुनी के बीच गाली गलौच होता देख एक पक्ष ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने दोनों आरोपी पक्ष को थाने ले जाकर मामला शांत कराया, लेकिन थाने से वापस आने के बाद देर शाम दुबारा से विवाद शुरू हो गया। उसी विवाद के बीच एक 25 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। 

मामूली कहासुनी के बाद मामला पहुंचा था थाने 
पूरा मामला मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर बुलन्द का है। जहां राजाराम चौहान और मानसिंह चौहान स्व. झुरी चौहान के बेटे हैं। सोमवार के दिन जमालपुर बुलंद निवासी राजेंद्र चौहान, सर्वेश चौहान, जितेंद्र चौहान से मानसिंह चौहान का जमीन को लेकर झगड़ा हो गया। मामूली कहासुनी और गाली गलौज होता देख मानसिंह के परिवार ने  112 नंबर डायल कर पुलिस बुला ली। पुलिस राजेंद्र चौहान के परिजनों को पकड़कर ले गई। लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें समझा बुझाकर छोड़ दिया। 

Latest Videos

थाने से लौटने के बाद फिर शुरू हुआ विवाद, युवक की कर दी हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम थाने में मामला रफादफा होने के बाद करीब 7:30 बजे राजेंद्र चौहान, जितेंद्र के पुत्र मुराली , राजेंद्र चौहान के बेटे अजय चौहान, आदित्य, अभिषेक चौहान पुत्र सर्वेश चौहान घर में घुसकर मारने लगे. इसी दौरान नीतू चौहान अपने चाचा राजाराम चौहान व उनके लड़के बीच बचाव के लिए आ गए, लेकिन मारने वाले ने धारदार हथियार से विमलेश चौहान की गर्दन व सिर पर ताबड़तोड़ हमले किए। तेज धार वाले हथियार से लगातार हो रहे हमले के चलते मौके पर ही विमलेश चौहान की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, मामला यहीं शांत नहीं हुआ। बल्कि मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने राजाराम चौहान पुत्र स्व झुरी चौहान, नीतू चौहान पुत्री मानसिंह चौहान तथा कमलावती देवी पत्नी को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
 एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि थाना हलालपुर के जमालपुर बुलंद गांव के रहने वाले पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें विमलेश चौहान नामक 25 वर्षीय शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी