
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में चौबेपुर पुलिस को एक युवक का शव बरामद किया है। उस युवक की पहले गला रेतकर हत्या की गई है। उसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। खून से लथपथ की हालत में युवक को पुलिस ने बरामद किया है। शव की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं दूसरी ओर इस हत्या को लेकर पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुट गई है।
युवक के गले और सिर में मिले गंभीर चोट के निशान
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान महाराज नगर गांव निवासी ताराचंद्र (25) पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है। साथ ही खून से लथपथ मृतक युवक के गले और सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। युवक का शव गांव के समीप बेला रोड किनारे जंगलों में पड़ा मिला है। सड़क चलते राहगीरों ने इसकी सूचना चौबेपुर पुलिस की दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। तो वहीं दूसरी ओर मृतक युवक की हत्या को लेकर उसकी मां ने बताया कि उसके बेटे ताराचंद्र को मंगलवार की शाम स्कूटी सवार दो लोग यह कहकर घर से ले गए थे कि दिलीप नगर में नाटक देखने चलना है।
नाटक देखने को बात कहकर घर से ले गए थे दोस्त
मृतक युवक की मां ने बताया कि उसके बेटे को दो लोग नाटक देखने चलना कहकर ले गए थे। लेकिन सुबह खबर मिली की उसके बेटे की हत्या कर दी गई है। इस हत्या की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। हत्या की वारदात को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि मौके की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना में कई लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कोई भी उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने साथियों के साथ मिलकर धोखे से युवती को ले गया युवक, दुष्कर्म कर जयपुर में जाकर किया सौदा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।