कानपुर: नौटंकी दिखाने के बहाने युवक को घर से ले गए थे दोस्त, सुबह सड़क किनारे खून से लथपथ मिला शव

कानपुर में चौबेपुर पुलिस को 25 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस को खून से लथपथ सड़क किनारे शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Hemendra Tripathi | Published : Jun 15, 2022 11:29 AM IST / Updated: Jun 15 2022, 05:09 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में चौबेपुर पुलिस को एक युवक का शव बरामद किया है। उस युवक की पहले गला रेतकर हत्या की गई है। उसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। खून से लथपथ की हालत में युवक को पुलिस ने बरामद किया है। शव की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं दूसरी ओर इस हत्या को लेकर पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुट गई है। 

युवक के गले और सिर में मिले गंभीर चोट के निशान
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान महाराज नगर गांव निवासी ताराचंद्र (25) पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है। साथ ही खून से लथपथ मृतक युवक के गले और सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। युवक का शव गांव के समीप बेला रोड किनारे जंगलों में पड़ा मिला है। सड़क चलते राहगीरों ने इसकी सूचना चौबेपुर पुलिस की दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। तो वहीं दूसरी ओर मृतक युवक की हत्या को लेकर उसकी मां ने बताया कि उसके बेटे ताराचंद्र को मंगलवार की शाम स्कूटी सवार दो लोग यह कहकर घर से ले गए थे कि दिलीप नगर में नाटक देखने चलना है।

नाटक देखने को बात कहकर घर से ले गए थे दोस्त
मृतक युवक की मां ने बताया कि उसके बेटे को दो लोग नाटक देखने चलना कहकर ले गए थे। लेकिन सुबह खबर मिली की उसके बेटे की हत्या कर दी गई है। इस हत्या की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर  जांच में जुट गई है। हत्या की वारदात को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि मौके की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना में कई लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कोई भी उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने साथियों के साथ मिलकर धोखे से युवती को ले गया युवक, दुष्कर्म कर जयपुर में जाकर किया सौदा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!
NEET PG New Exam Date 2024 जारी, जानिए कब होगा एग्जाम
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग