नोट्स देने के बहाने छूता था केमिस्ट्री टीचर, भेजता था आपत्तिजनक मैसेज- छात्रा ने FIR कर भिजवा दिया जेल

Published : Jun 15, 2022, 04:57 PM ISTUpdated : Jun 15, 2022, 05:03 PM IST
नोट्स देने के बहाने छूता था केमिस्ट्री टीचर, भेजता था आपत्तिजनक मैसेज-  छात्रा ने FIR कर भिजवा दिया जेल

सार

गाजियाबाद में स्टूडेंट के साथ छेड़खानी के आरोप में टीचर को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने बताया कि केमिस्ट्री टीचर उसके साथ हर दिन छेड़खानी करता था। आपत्तिजनक तरीके से छूता था। इस मामले पर थाने में एफआईआर किया गया था।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 19 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नीट की तैयारी कर रही लड़की ने बुधवार को आरोप लगाया है कि गाजियाबाद में केमिस्ट्री टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गाजियाबाद का रहनेवाला है। वह गाजियाबाद में नीट के एक कोचिंग सेंटर में केमिस्ट्री टीचर के तौर पर काम करता है। वहीं लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। लड़की ने इसको लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया और कोर्ट में पेशी के बाद टीचर को जेल भेज दिया गया है। 

हर दिन करता था छेड़खानी
प्राथमिकी के अनुसार लड़की अक्टूबर 2021 से कोचिंग सेंटर में क्लास करती थी। आरोपी लड़की के फोन पर आपत्तिजनक मैसेज भेजता था। यहां तक ​​कि आरोपी उसे नोट्स देने के बहाने गलत तरीके से छूता भी था। मधुबन बापूधाम के एसएचओ मुनेश सिंह ने कहा कि आरोपी लड़की के साथ छेड़छाड़ करता था। लड़की ने उसे समझाने की कोशिश की थी कि वह सीमा पार कर रहा है। लेकिन उसने विरोध नहीं किया। 29 मई को उसने लड़की को अपने केबिन में बुलाया और उसके साथ बदसलूकी की। लड़की ने उसे केबिन से धक्का दे दिया।

मनचले टीचर को भेजा गया जेल
एसएचओ ने कहा कि उस घटना के बाद से लड़की ने कोचिंग सेंटर में जाना बंद कर दिया और अपने पिता से किसी दूसरे कोचिंग सेंटर की तलाश करने को कहा। उसके माता-पिता को एहसास हुआ कि कुछ तो गलत हो रहा है। माता-पिता ने लड़की से इस बात की जानकारी ली। लड़की ने खुलासा किया कि केमिस्ट्री टीचर ने उसे परेशान कर रखा है। उसके बाद परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत की और 11 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई। मधुबन बापूधाम पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी की कोर्ट में पेशी करने के बाद आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- मोबाइल चोरी जाने पर नहीं होगा आपके फोटो-वीडियो का मिसयूज, 3 स्टेप में डिलिट कर सकते हैं पूरा डेटा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त