
बहराइच. पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की कोहलपुर नगर पालिका के वार्ड चेयरमैन और कम्युनिस्ट नेता कृष्ण बहादुर खड़का शहर के एक होटल में मृत पाये गये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (शहर) त्रयंबक नाथ दूबे ने बृहस्पतिवार को बताया "बुधवार को शहर के कोतवाली नगर इलाके में स्थित शंकर होटल के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने की सूचना होटल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाकर होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाया तो वहां कृष्ण बहादुर खड़का (68) का शव मिला।’’
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी। बुधवार को देर शाम नेपाली सांसद महेश्वर जंग गहतराज "अथक" के साथ खड़का के पुत्र गजेन्द्र, नरपति और दीपक बहराइच पहुंचे।
खड़का के परिजनों ने संवाददाताओं को बताया कि खडका 13 जनवरी को बिना कुछ बताए घर से निकले थे और बुधवार को होटल के कमरे में उनके मृत पाए जाने की सूचना मिली।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।