जिला महाराजगंज शहर में नगर पालिका अध्यक्ष के भांजे व भाजपा कार्यकर्ता गौरव जयसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।
महाराजगंज: उत्तर प्रदेश में अपराध मुक्त प्रदेश का दावा करने वाली योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर योगी के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होने से पहले एक बार फिर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिलने के बाद से यूपी के भीतर लगातार हो रहीं बड़ी वारदातों के बीच अब बीते सोमवार की रात जिला महाराजगंज शहर में नगर पालिका अध्यक्ष के भांजे व भाजपा कार्यकर्ता गौरव जयसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।
शराब की दुकान के बाहर हुई नगरपालिका अध्यक्ष के भांजे की हत्या
यूपी के महाराजगंज में सोमवार की रात नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल के भांजे 30 वर्षीय गौरव जायसवाल की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, महाराजगंज के चिउरहां मोहल्ले में स्थित शराब की दुकान के पास एक बिरयानी की दुकान है। उसी के नजदीक सोमवार देर रात तकरीबन 10 बजे खून से लथपथ युवक पड़ा था। कुछ लोगों ने जब युवक को इस हालत में देखा तो शोर मच गया। लेकिन तब तक आसपास सन्नाटा पसर गया था। उसकी एक आंख बाहर की ओर निकली थी और सिर पर गहरी चोट लगने के कारण माथे से लगातार खून निकल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आसपास की दुकानें बंद हो गईं और मौके पर सन्नाटा पसर गया।
बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे आलाफ़सर
स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस महकमे के आलाअफसरों का जमावड़ा लग गया। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद बिरयानी की दुकान में रखी मेज पर कुछ बोतलें पड़ी थीं। वहीं, पास में दो बाइक भी थीं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। सूचना मिलते ही कोतवाल रवि राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। युवक की पहचान होने के साथ ही पुलिस तत्काल प्रभाव से उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने भी मौका मुआयना किया। एसपी प्रदीप गुप्ता, पालिकाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास सहित बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे।
प्लानिंग के तहत हुई हत्या, जल्द होगा खुलासा- पुलिस अधीक्षक
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गौरव जयसवाल महराजगंज के शास्त्री नगर मोहल्ले के टेढ़वा कुटी के निवासी थे। वह पेशे से अधिवक्ता भी थे और भाजपा के स्वच्छता मिशन के जिला संयोजक बताए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मृतक गौरव जयसवाल की गोली मारकर हत्या की गई है। हालांकि, प्रथमदृष्टया कोई रंजिश का मामला निकलकर सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि छानबीन में पता चला है कि गौरव जयसवाल को फोन करके बुलाया गया है। इससे लग रहा है कि योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।