यूपी में स्पोर्ट्स सेंटर बनाएगा नीदरलैंड, 600 करोड़ का एमओयू हुआ साइन

Published : Dec 17, 2022, 09:25 AM IST
यूपी में स्पोर्ट्स सेंटर बनाएगा नीदरलैंड, 600 करोड़ का एमओयू हुआ साइन

सार

यूपी में निवेश को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों की टीम ने बिजनेस मीटिंग और रोड शो किए। इस बीच कई जगहों पर एमओयू भी साइन हुए। अलग-अलग देशों से निवेश को लेकर यह एमओयू साइन हुए। 

लखनऊ: प्रदेश सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को अलग-अलग देशों में रोड शो और बिजनेस मीटिंग की। अमेरिका, जापान, सिंगापुर, नीदरलैंट से कई कंपनियों की ओर से निवेश को लेकर प्रस्ताव भी मिले हैं। इस दौरान राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में कई एमओयू भी साइन हुए। 

स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित करने के लिए 600 करोड़ के एमओयू साइन
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नीदरलैंड के भारत के साथ रिश्तों को और भी अधिक मजबूत करने को लेकर बल दिया। उनके साथ ही उच्च शिक्षा एवं आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी नीदरलैंड के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस बीच मल्टी स्पोर्टस सेंटर स्थापित करने के लिए स्पोर्ट्स नेटवर्किंग के साथ में 600 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। डिप्टी सीएम ने यूपी ने कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी के साथ अन्य क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी मुहैया करवाई। उन्होंने बताया कि यूपी में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में आईटी सेक्टर के बाद सबसे अधिक रोजगार की संभावनाएं हैं। 

सिंगापुर में 8500 करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू साइन
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में टीम ने एंटरप्राइज सिंगापुर के सहयोग से वहां पर आयोजित राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस बीच वहां 8500 करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू पर साइन किया गया। जबकि वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी परामट्टा और गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के बीच सहयोग और निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह और मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कनाडा पहुंचा। यहां ब्रिटिश कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का दौरान किया गया। इस बीच यहां राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस और नेटवर्किंग इवेंट का आयोजन किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सिद्धार्थनाथ सिंह के नेतृत्व गए प्रतिनिधिमंडल ने सैन फ्रांसिस्को में बेरिया काउंसिल के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान काउंसिल के सदस्यों को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया गया। 

एक साथ दारोगा बनीं बदायूं की 3 सगी बहनों ने रचा इतिहास, नौकरी के साथ भी जारी थी पढ़ाई

'मेरे साथ चलो' लड़कों ने युवतियों की कार को रोककर की बदसलूकी, वीडियो वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP में हर मंडल पर बनेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र
योगी सरकार की नीतियों से किसानों में खुशहाली, कृषि चौपालों ने बढ़ाया संवाद