यूपी में स्पोर्ट्स सेंटर बनाएगा नीदरलैंड, 600 करोड़ का एमओयू हुआ साइन

यूपी में निवेश को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों की टीम ने बिजनेस मीटिंग और रोड शो किए। इस बीच कई जगहों पर एमओयू भी साइन हुए। अलग-अलग देशों से निवेश को लेकर यह एमओयू साइन हुए। 

लखनऊ: प्रदेश सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को अलग-अलग देशों में रोड शो और बिजनेस मीटिंग की। अमेरिका, जापान, सिंगापुर, नीदरलैंट से कई कंपनियों की ओर से निवेश को लेकर प्रस्ताव भी मिले हैं। इस दौरान राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में कई एमओयू भी साइन हुए। 

स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित करने के लिए 600 करोड़ के एमओयू साइन
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नीदरलैंड के भारत के साथ रिश्तों को और भी अधिक मजबूत करने को लेकर बल दिया। उनके साथ ही उच्च शिक्षा एवं आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी नीदरलैंड के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस बीच मल्टी स्पोर्टस सेंटर स्थापित करने के लिए स्पोर्ट्स नेटवर्किंग के साथ में 600 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। डिप्टी सीएम ने यूपी ने कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी के साथ अन्य क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी मुहैया करवाई। उन्होंने बताया कि यूपी में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में आईटी सेक्टर के बाद सबसे अधिक रोजगार की संभावनाएं हैं। 

Latest Videos

सिंगापुर में 8500 करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू साइन
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में टीम ने एंटरप्राइज सिंगापुर के सहयोग से वहां पर आयोजित राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस बीच वहां 8500 करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू पर साइन किया गया। जबकि वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी परामट्टा और गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के बीच सहयोग और निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह और मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कनाडा पहुंचा। यहां ब्रिटिश कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का दौरान किया गया। इस बीच यहां राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस और नेटवर्किंग इवेंट का आयोजन किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सिद्धार्थनाथ सिंह के नेतृत्व गए प्रतिनिधिमंडल ने सैन फ्रांसिस्को में बेरिया काउंसिल के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान काउंसिल के सदस्यों को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया गया। 

एक साथ दारोगा बनीं बदायूं की 3 सगी बहनों ने रचा इतिहास, नौकरी के साथ भी जारी थी पढ़ाई

'मेरे साथ चलो' लड़कों ने युवतियों की कार को रोककर की बदसलूकी, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts