लखनऊ के चिनहट में नर्स की एक लापरवाही से स्वस्थ नवजात की मौत, चिल्लाकर भी कुछ ना कर सकी बेबस मां

लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत का मामला सामने आया है। यहां पहले तो अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को दबाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन बाद में प्रसूता के चिल्लाने से सच्चाई बाहर आ गई। 

लखनऊ: चिनहट अंतर्गत क्षेत्र में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई। शुरुआत में अस्पताल प्रशासन ने इस बात को दबाने का भर्षक प्रयास किया। हालांकि महिला के परिजनों की सजगता से यह सच्चाई बाहर आई। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत किए जाने का बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

चिनहट पुलिस से हुई शिकायत
चिनहट थाना प्रभारी के अनुसार घटना 19 अप्रैल की है। रात तकरीबन 10 से 11 के बीच में सेंटर फॉर न्यू  हेल्थ हॉस्पिटल में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इस बीच महिला की देखरेख में लगी नर्स ने लापरवाही बरतते हुए नवजात को बिना टॉवल में लपेटे ही उठा लिया। इसके बाद फिसलकर नवजात जमीन में जा गिरा। गिरते ही नवजात ने दम तोड़ दिया। 

Latest Videos

बिना तौलिए में लपेटे नर्स ने नवजात को उठाया
बताया गया कि नवजात शिशु के शरीर में चिकनाई होती है। नर्स ने उसे ऐसे ही हाथों से उठा लिया जबकि उसे तौलिए से लपेटना चाहिए था जिससे ग्रिप बनी रहती। ऐसा न करने पर बच्चा हाथ से छूट फिसलकर फर्श पर जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में लापरवाही बरतने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ आगे की जांच की जा रही है। 

क्या हुआ था उस रात 
चिनहट के जुग्गौर गांव निवासी जीवन राजपूत अपनी गर्भवती पत्नी पूनम राजूपत को मल्हौर स्थित सेंटर पर फॉर न्यू हेल्थ हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। जहां प्रसूता ने एक बेटे को जन्म दिया। हालांकि जन्म के बाद ही नवजात की मौत हो गई। मामले की जानकारी परिजनों को तब लगी जब प्रसूता लेबर रूम से ही चीखने लगी। पति और अन्य परिजनों ने इस बीच अंदर जाने के लिए जद्दोजहद की लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि जब वह किसी तरह अंदर दाखिल हुए तो पत्नि ने बताया कि बच्चा स्वस्थ और सही सलामत पैदा हुआ था लेकिन मौजूद नर्स ने उसे हाथ से पकड़ा हुआ था और वह लापरवाही से गिर गया। इसी के चलते बच्चे की मौत हो गई। 

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

विधायक ने बैंक के बाहर जड़ा ताला, वित्त मंत्री को पत्र भेज कहा- जरूरतमंदों को लाभ देने की इनकी नहीं है मंशा

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश