आज से यूपी में लागू यह नई व्यवस्था, इस तरह उठा सकते हैं लाभ

Published : Jan 15, 2020, 08:29 AM IST
आज से यूपी में लागू यह नई व्यवस्था, इस तरह उठा सकते हैं लाभ

सार

हाईवे के टोल प्लाजा पर भुगतान की कैशलेस व्यवस्था फास्टैग 15 दिसंबर को सुबह आठ बजे से लागू की जानी थी। हालांकि, तब लोगों की परेशानियों को देखते हुए ऐसा हो नहीं सका था। 

लखनऊ (Uttar Pradesh)  आज से टोल प्लाज पर नया नियम लागू किया गया है। इससे अब फास्टैग से ही टोल की वसूली होगी। हालांकि लोगों की दिक्कतों को देखते हुए केवल लेन में कैश काउंटर बनाया है, जिससे इस लेन से गाड़ी ले जाने वालों को जाम का सामना करना पड़ेगा।

इस तरह उठा सकते हैं लाभ
हर टोल प्लाजा पर पहचान पत्र, फोटो और वाहन की आरसी देकर फास्टैग लिया जा सकता है। एयरटेल पेमेंट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, टोल पेमेंट्स, आइडीएफसी फस्र्ट बैंक, पेटीएम, पेमेंट्स बैंक, एसबीआइ, ई-कोट्स, इंडसइंड बैंक, कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक भी यह सुविधा दे रहे हैं। अमेजन और अन्य ऑनलाइन साइट पर भी ये उपलब्ध है। इसमें वैलेडिटी और वैल्यू दोनों होती हैं। इसके खाते में पर्याप्त बैलेंस बनाए रखने की जरूरत होगी।

पहले 15 दिसंबर से होनी थी लागू 
हाईवे के टोल प्लाजा पर भुगतान की कैशलेस व्यवस्था फास्टैग 15 दिसंबर को सुबह आठ बजे से लागू की जानी थी। हालांकि, तब लोगों की परेशानियों को देखते हुए ऐसा हो नहीं सका था। 

अभी भी 25 फीसद लेन में है कैश की व्यवस्था
अभी तक 25 फीसद लेन में कैश भुगतान की व्यवस्था बनी हुई है। जिससे इन लेन में आने वाली गाड़ियों को रुकना पड़ता है। बताते हैं कि टोल प्लाजा पर फास्टैग से वसूली अब 57 फीसद हो चुकी है। पिछले महीने ये 20 से 25 फीसद ही थी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की ग्रामीण युवाओं को डिजिटल ताकत, गांव-गांव बनेगी आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी
यूपीपीएसी स्थापना दिवस 2025: अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संगम, पीएसी जवानों को मिला CM योगी का सम्मान