आज से यूपी में लागू यह नई व्यवस्था, इस तरह उठा सकते हैं लाभ

हाईवे के टोल प्लाजा पर भुगतान की कैशलेस व्यवस्था फास्टैग 15 दिसंबर को सुबह आठ बजे से लागू की जानी थी। हालांकि, तब लोगों की परेशानियों को देखते हुए ऐसा हो नहीं सका था। 

लखनऊ (Uttar Pradesh)  आज से टोल प्लाज पर नया नियम लागू किया गया है। इससे अब फास्टैग से ही टोल की वसूली होगी। हालांकि लोगों की दिक्कतों को देखते हुए केवल लेन में कैश काउंटर बनाया है, जिससे इस लेन से गाड़ी ले जाने वालों को जाम का सामना करना पड़ेगा।

इस तरह उठा सकते हैं लाभ
हर टोल प्लाजा पर पहचान पत्र, फोटो और वाहन की आरसी देकर फास्टैग लिया जा सकता है। एयरटेल पेमेंट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, टोल पेमेंट्स, आइडीएफसी फस्र्ट बैंक, पेटीएम, पेमेंट्स बैंक, एसबीआइ, ई-कोट्स, इंडसइंड बैंक, कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक भी यह सुविधा दे रहे हैं। अमेजन और अन्य ऑनलाइन साइट पर भी ये उपलब्ध है। इसमें वैलेडिटी और वैल्यू दोनों होती हैं। इसके खाते में पर्याप्त बैलेंस बनाए रखने की जरूरत होगी।

Latest Videos

पहले 15 दिसंबर से होनी थी लागू 
हाईवे के टोल प्लाजा पर भुगतान की कैशलेस व्यवस्था फास्टैग 15 दिसंबर को सुबह आठ बजे से लागू की जानी थी। हालांकि, तब लोगों की परेशानियों को देखते हुए ऐसा हो नहीं सका था। 

अभी भी 25 फीसद लेन में है कैश की व्यवस्था
अभी तक 25 फीसद लेन में कैश भुगतान की व्यवस्था बनी हुई है। जिससे इन लेन में आने वाली गाड़ियों को रुकना पड़ता है। बताते हैं कि टोल प्लाजा पर फास्टैग से वसूली अब 57 फीसद हो चुकी है। पिछले महीने ये 20 से 25 फीसद ही थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल