नव वर्ष 2023: लखनऊ में लागू रहेगी धारा 144, तैनात रहेंगे 8 हजार पुलिसकर्मी, सड़कों पर भूलकर भी न करें ऐसी गलती

लखनऊ में नव वर्ष 2023 के मौके पर पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। सड़कों पर तकरीबन 8 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी ठोस एक्शन लिया जाएगा। 

लखनऊ: प्रदेश और राजधानी लखनऊ में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच माल, बार और रेस्टोरेंट समेत तमाम सार्वजनिक जगहों पर मानक के अनुसार ही लाउडस्पीकर बजाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच यदि हुड़दंग या सड़क पर रैश ड्राइविंग होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पिंक बूथ रह मुस्तैद होगी महिला पुलिस, जेसीबी और क्रेन भी रहेगी मुस्तैद 
उपद्रव पर लगाम लगाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में अधिकारियों समेत 8 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही 16 कंपनी पीएसी के जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने इस संबंध में मातहतों के साथ बैठक की। इसी के साथ कड़े निर्देश दिए हैं। निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि धारा 144 का पालन करवाया जाए। जो भी लोग इसका उल्लंघन करते हैं उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि सड़कों पर पिंक स्कूटी, पिंक पैंथर और पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी शाम 7 बजे से रात 2 बजे तक ड्यूटी करेंगे। इस बीच पिंक बूथ पर भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगी। नशे की हालत में जो भी व्यक्ति वाहन चलाता हुआ मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर जेसीबी, हाइड्रा और क्रेन की भी तैनाती रहेगी। इसको लेकर नगर निगम को भी पत्र भेज दिया गया है। कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और जीवन रक्षक दवाओं का भी पर्याप्त प्रबंध रखने को निर्देश जारी किए गए हैं। हादसे में घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए भी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है।

Latest Videos

अपने साथ-साथ दूसरों की जान का भी रखे ख्याल 
जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि लोग अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। नए साल के जश्न के दौरान तमाम तरह की सावाधानियों का ख्याल जरूर रखें। नशे की हालत में वाहन चलाने से लोग अक्सर अपने साथ-साथ दूसरों की जान के लिए भी खतरा बनते हैं। लिहाजा ध्यान रखें कि अनजाने में भी ऐसा काम न करें जिससे व्यवस्थाएं प्रभावित हो और पुलिस को सख्त एक्शन लेना पड़े। 

बस्ती में बीच सड़क पर पत्नी ने की आशिक मिजाज दारोगा की पिटाई, 2 बच्चों के पिता का 6 सालों से चल रहा था खेल

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में नाराज हुए साधु-संतों, पूछा- क्यों लगाए गए भव्य और दिव्य कुंभ के बोर्ड । Mahakumbh
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
संगम के जल से लेकर अद्भुत महासमागम बनने तक, CM Yogi ने बताई महाकुंभ 2025 की तैयारी
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया