
रायबरेली(Uttar Pradesh ). कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल के शौचालय में नवजात बच्ची का शव पाया गया है।शव मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। हास्पिटल प्रशासन का कहना है कि पुलिस को सूचना दी गई है, सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रायबरेली के जिला अस्पताल में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के वृद्ध जन वार्ड के शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिला। बच्ची का शव मिलने के बाद अस्पताल की सुरक्षा कि पोल खुल गयी है। सवाल ये भी खड़ा हुआ है कि सरकार बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा दे रही है ऐसे में ये तस्वीरें मानवता को शर्मशार करने वाली हैं।
सोते रहे सुरक्षा कर्मी,शौचालय में फेंक दिया गया शव
जिला अस्पताल परिसर में 24 घंटे पीआरडी जवानों का पहरा रहता है। अस्पताल परिसर में ही पुलिस चौकी भी बनी हुई है। इसके बावजूद भी नवजात बच्ची का शव लाकर शौचालय में फेंक दिया गया। ऐसे में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है।
इसके पूर्व भी सामने आ चुका है इस तरह का मामला
अस्पताल के शौचालय में नवजात का शव मिलने का ये पहला मामला नहीं है, कुछ माह पूर्व भी अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया था। उस मामले का भी पुलिस आजतक खुलासा नहीं कर सकी है।
मामले में बोलने से बचता नजर आया अस्पताल प्रशासन
अस्पताल के शौचालय में नवजात का शव मिलने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी घंटों तो बोलने के लिए तैयार नहीं हुए। जिस अधिकारी से भी बात हुई वो कन्नी काटकर निकल गया। अंत में सीएमएस डाक्टर एनके श्रीवास्तव ने आकर बड़ी आसानी से ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि ये रात की घटना है। कौन लाकर डाल गया पता नहीं। पुलिस को सूचना दे दी गई है, सीसीटीवी के आधार पर जांच कराई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।