
नोएडा ( Uttar Pradesh) । नोएडा में जिला अस्पताल के पास सेक्टर 63 में आज बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया गया है। सूचना मिलते ही अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि उसे अब निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है। बताते चले कि गुरुवार को भी नोएडा के ही एक प्राइवेट अस्पताल में फोन पर बम की धमकी दी गई थी,
यह है पूरा मामला
गणतंत्र दिवस में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में दिल्ली समेत एनसीआर इलाके में काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला अस्पताल के पास सड़क पर ही बम मिला था। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई। आनन-फानन मे मौके पर पहुंच गए हैँ।
एक दिन पहले भी मिली थी धमकी
बताते चले कि गुरुवार को भी नोएडा के ही एक प्राइवेट अस्पताल में फोन पर बम की धमकी दी गई थी, जिसके बाद अचानक अफरातफरी मच गई थी। हालांकि, बाद में जांच के बाद कोई बम नहीं मिला था।
फोटो सोर्स-आजतक
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।