कोरोना के घटते मामलों के साथ यूपी में समाप्त हुआ नाइट कर्फ्यू, अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

Published : Feb 19, 2022, 02:23 PM IST
कोरोना के घटते मामलों के साथ यूपी में समाप्त हुआ नाइट कर्फ्यू, अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

सार

कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों को राहत देते हुए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) समाप्त कर दिया है। बता दें कि यूपी में रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक थी। वहीं नाइट कर्फ्यू हटा दिए जाने से व्यापारी सहित अन्य लोग खुश हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद धीरे-धीरे सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह सुचारू रूप से चलने लगी हैं। स्कूल, जिम, रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा हाल खुलने के बाद गृह विभाग ने नाइट कर्फ्यू को समाप्त करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले 13 फरवरी को गृह विभाग ने नाइट कर्फ्यू का समय 1 घंटा कम कर दिया था। जिसके बाद नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।  शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

देश के तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के कमजोर पड़ने पर राज्य सरकार ने भी एहतियातन लगाई गई पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। गौरतलब है कि नाइट कर्फ्यू हटाए जाने का फैसला आज राज से ही लागू हो जाएगा। वहीं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी के सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

9 जनवरी 2022 को लगाया गया था नाइट कर्फ्यू
गौरतलब की यूपी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 9 जनवरी 2022 को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था। लेकिन 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया और इसे रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया था। लेकिन अब कोविड-19 की तीसरी लहर बेहद कमजोर पड़ने पर सरकार ने नाइट कर्फ्यू की पाबंदी की पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!