नौ महीने पहले ही शादीशुदा युवक से भजन गायिका ने की थी लव मैरिज, घर में पत्नी का शव देख पति भी है हैरान

बरेली में एक महिला ने नौ महीने पहले ही शादीशुदा व्यक्ति से शादी की थी। लेकिन घर में पत्नी का शव देख पति भी हैरान रह गया है। जांच में पता चला है कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नहीं मिला है। पेशे से मृतका गायिका है।

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर की भजन गायिका ने नौ महीने पहले ही दूसरे समुदाय के युवक से लव मैरिज की थी। लेकिन अचानक से उसका शव पंखे के सहारे लटका मिला। इस घटना के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अब रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही मृतक गायिका के शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक गायिका के रिश्ते में भाई द्वारा हत्या की आशंका जताई है।

भाई के आने के बाद काफी समय तक नहीं खुला दरवाजा
जानकारी के अनुसार शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की अशरफ खां छावनी में लकी सक्सेना (40) रहती थीं। वह भजन गायिका के साथ-साथ एंकरिंग भी करती थी। नौ महीने पहले ही उसने फुरकान नाम के व्यक्ति से शादी की थी। मृतक का पति शायर है और एक बच्चे का पिता भी है। दोनों शादी के बाद एक साथ रहने लगे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर उनका रिश्तेदार आशीष घर आया। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसी वजह से आसपास के लोग इकत्रित हो गए। 

Latest Videos

गायिका के घर से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। परिजन रोशनदान के रास्ते घर के अंदर गए तो लकी का शव कमरे में पंखे के सहारे लटकता मिला। परिजनों ने पुलिस के आने से पहले ही शव पंखे से उतार लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजन रोते-बिलखते मिले। पुलिस से पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार की देर रात उनको देखा था लेकिन उसके बाद वह घर से बाहर नहीं दिखी। पुलिस ने घर की तलाशी की तो कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इतना ही नहीं लोगों से पूछताछ में भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

घटना के दौरान घर में नहीं था मृतका का पति
मृतक भजन गायिका के मायके वालों ने बताया कि लकी जिस मकान में रहती थी, वो उन्होंने ही दिलाया था। शादी के बाद वह फुरकान के साथ आकर यहां रहने लगी थी। वहीं प्रेमनगर इंस्पेक्टर दयाशंकर का कहना है कि घटना के समय पति घर पर नहीं था। बहन और रिश्तेदारों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव नीचे उतारा। लकी के घरवालों ने ही रोशनदान के सहारे अंदर घुसकर दरवाजा खोला था। उसके बाद पति फुरकान वहां पहुंचा था। आगे बताया कि दोपहर तक जब लकी बाहर नहीं निकली तो पड़ोस के लोगों ने लकी के घर वालों को सूचना दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट