
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी बीच नेताओं के दलबदल का दौर भी जहां चरम पर हैं। इसी के साथ कई अन्य क्षेत्रों में भी काम करने वाले लोग लगातार राजनीतिक दलों में शामिल हो रही है। इसी कड़ी में निर्भया केस की वकील रहीं सीमा कुशवाहा भी गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुईं। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की मौजूदगी में उन्हें बसपा की सदस्यता दिलाई गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।