नितिन गडकरी बोले- अगली बार पानी के जहाज से आऊंगा प्रयागराज

इन राजमार्गों की लागत 5169 करोड रुपए है। गडकरी ने इसके अलावा 3000 करोड़ रुपए की लागत से इनर रिंग रोड की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा की पिछले 50 वर्षों में जितना काम नहीं हुआ था, उतना विकास का काम पांच वर्षों में प्रयागराज में हुआ है।  इस दौरान उन्होंने ने 2000 करोड रुपये की लागत से राम जानकी मार्ग का भी शिलान्यास किया।

प्रयागराज: अयोध्या को चित्रकूट से जोड़ने वाली राम वनगमन मार्ग का आधारशिला रखने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) प्रयागराज पहुंचे। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या (Ayodhya) से चित्रकूट तक बनने वाली यह सड़क पर्यटकों के लिए फादेमंद है। अब भगवान श्री के दर्शन के बाद श्रद्धालु चित्रकूट का भी दर्शन कर सकेंगे। मार्ग के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री आधारशिला रखा। विभाग अब रामवन गमन पथ को छह चरणों में पूरा करेगा। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के 350 परियोनाओं का भी लोकार्पण किया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को श्रृंगवेरपुर धाम में 104 किमी लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया। इन राजमार्गों की लागत 5169 करोड रुपए है। गडकरी ने इसके अलावा 3000 करोड़ रुपए की लागत से इनर रिंग रोड की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा की पिछले 50 वर्षों में जितना काम नहीं हुआ था, उतना विकास का काम पांच वर्षों में प्रयागराज में हुआ है।  इस दौरान उन्होंने ने 2000 करोड रुपये की लागत से राम जानकी मार्ग का भी शिलान्यास किया।

अपने 25 मिनट के संबोधन में गडकरी ने 7 बार कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता हूं। मेरी बात को आप नोट कर लो। इस बार तो हेलीकॉप्टर से आया हूं। अगली बार पानी के जहाज से आऊंगा। वाराणसी से हल्दिया तक का जलमार्ग शुरू करवा दिया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्या ( Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने इसे प्रयागराज तक शुरू करने की मांग की थी। उस पर भी काम शुरू हो गया है। भाजपा कार्यकाल में गंगा निर्मल हुई है। गंगा की अविरलता और निर्मलता का काम लगातार और तेजी के साथ किया जा रहा है।

Latest Videos

प्रयागराज में इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
- पालपुर-सहसों खंड में फोरलेन आंतरिक मुद्रिका मार्ग का निर्माण। लंबाई 29 किमी, लागत 3050 करोड़ रुपये
- भगवान श्रीराम वनगमन मार्ग के सिंगरौर उपरहार से बरनपुर कादीपुर इचौली खंड (एनएच 731 ए) तक फोरलेन ग्रीन फील्ड का चौड़ीकरण एवं उन्नयन। लंबाई 26 किमी, लागत 1155 करोड़ रुपये
- भगवान श्रीराम वनगमन मार्ग के औतारपुर से सिंगरौर उपरहार खंड (एनएच 731 ए) तक फोरलेन ग्रीनफील्ड का चौड़ीकरण एवं उन्नयन। लंबाई 14 किमी, लागत 699 करोड़

गडकरी ने डबल इंजन की सरकार दोबारा लाने का जनता से आग्रह किया। साथ ही विकास के नए सपने भी दिखाए। उन्होंने कहा कि हम इथेनॉल लेकर आए हैं। अब आने वाले समय में बाइक हो या कार सड़कों पर गाड़ियां दौड़ाने के लिए डीजल और पेट्रोल लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब गाड़ियां इथेनॉल से चलेंगी। इथेनॉल गन्ने से पैदा होता है। गडकरी ने इससे आगे बढ़ कर कहा कि अब पानी से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन अलग करके ईंधन तैयार किया जाएगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit