नोएडा: कारोबारी ने पत्नी की हत्या के बाद लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बेटियों की शादी को लेकर लिखी बड़ी बात

यूपी के ग्रेटर नोएडा की फ्यूजन होम्स सोसाइटी निवासी 60 साल के कारोबारी ने पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगा ली। कारोबारी की बहू ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2022 5:43 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फ्यूजन होम्स सोसाइटी मे रहने वाले कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी मृदुला ने आत्महत्या कर ली। बीते गुरुवार को फ्लैट में करोबारी का शव किचन में फंदे पर लटका मिला और उनकी पत्नी मृदुला का शव कमरे में बेड पर पड़ा था। मृदुला के शव के पास से रस्सी बरामद की गई है। उनके गर्दन पर निशान भी मिले हैं। पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के बाद कारोबारी के खुदकुशी करने की पुष्टि की है। बता दें कि कारोबारी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इसमें कारोबारी दीपक गुप्ता ने कर्ज से परेशान होकर जान देने की बात कही है। घटना के दौरान कारोबारी के बहू-बेटा और बेटी भी फ्लैट में मौजूद थे।

कर्ज से परेशान होकर दे दी जान
कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता की ईकोटेक-12 औद्योगिक क्षेत्र में लोहे की फैक्टरी है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से उनको कारोबार में लगातार घाटा हो रहा था। जिससे उन पर काफी कर्ज हो गया था। पुलिस ने सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। कारोबारी के बेटे पुष्कर की पत्नी स्वाति ने पुलिस को सास-ससुर की खुदकुशी की जानकारी दी थी। कारोबारी की दो बेटियां है। उनकी बड़ी बेटी की उम्र 36 साल और छोटी बेटी की उम्र 26 साल की है। कारोबारी दीपक ने दो पेज के सुसाइड नोट में लिखा है कि बच्चों मुझे माफ कर देना क्योंकि मैं अपनी जिंदगी में सफल नहीं हो पाया। कारोबार में घाटा होने के कारण काफी कर्ज हो गया है। जिसे मैं चुका नहीं पा रहा हूं।

मौत पर उठ रहे हैं सवाल
उन्होंने आगे लिखा कि परिवार की तरफ से भी उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है। कारोबारी की बेटी ने बताया कि उसने मां के कराहने की आवाज सुनी थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां डिप्रेशन में रहती थी। पहले भी इस तरह की आवाज आती थी, जिस कारण उसने घटना वाले दिन आ रही आवाजों पर ध्यान नहीं दिया। कारोबारी दीपक को अपनी दोनों बेटियों की शादी नहीं करने का दर्द सता रहा था। वहीं उनकी पत्नी मृदुला भी बेटियों की शादी नहीं होने के कारण परेशान थी और इसी कारण से वह डिप्रेशन में रहने लगी थी। वहीं इस घटना के बाद से सोसायटी के लोग कारोबारी की मौत पर सवाल भी उठा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि परिवार की तरफ से मामले पर लिखित शिकायत नहीं मिली है।

नोएडा: पति को खाने में जहर देकर पत्नी पैसे और जेवरात लेकर हुई फरार, ससुर ने लगाए गंभीर आरोप

Share this article
click me!