आम्रपाली बिल्डर के कई ठिकानों पर सीबीआई की टीम के द्वारा छापेमारी की गई टीम ने तकरीबन 29 ठिकानों पर यह छापेमारी की। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सामने आए तथ्य के बाद यह छापेमारी जारी है।
नोएडा: आम्रपाली बिल्डर के कई ठिकानों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम के द्वारा छापेमारी की गई। सीबीआई की टीम ने नोएडा, दिल्ली, उत्तराखंड समेत 29 जगहों पर छापेमारी की। टीम नोएडा की सेक्टर 44 स्थित सोसायटी भी पहुंची। सीबीआई कंपनी के द्वारा सैकड़ो करोड़ का फंड दूसरी जगहों पर ट्रांसफर करने की जांच में जुटी हुई है। इसी कड़ी में टीम की ओर से एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई।
कई अन्य एजेंसी भी जांच में लगी
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय, EOW भी जांच कर रही है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान फंड ट्रांसफर की बात सामने आई थी। जिसके बाद टीम छापेमारी के लिए पहुंची। देर रात तक टीम की मौजूदगी वहां पर रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर सोसाइटी के एक टावर के 2 फ्लैटों को बंद कर वहां पर छानबीन की गई। इसी के साथ बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड और एनसीआर समेत कई अन्य शहरों में भी यह छापेमारी जारी रही। आम्रपाली ग्रुप के तकरीबन 29 ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सामने आई थी बात
आपको बता दें कि आम्रपाली ने दिवालिया घोषित होने से पहले यह फंड ट्रांसफर किया था। यह बात सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सामने आई। जिसके बाद टीम की ओर से छापेमारी की गई। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल आम्रपाली ग्रुप की कंपनियों को दिवालिया घोषित कर निवेशकों की संपत्तियां जब्त कर चुका है। मामले में सीबीआई भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एनबीसीसी आम्रपाली के 30 हजार फ्लैट का निर्माण करवा रही है।
कोलकाता के युवक ने ट्रेन से चुराए थे जूते, पुलिस का फोन जाते ही निकली हेकड़ी
गांजा तस्कर फौजी बनकर खाकी को दे रहा था चकमा, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचा
बिकरू पंचायत भवन पर था गैंगस्टर विकास दुबे का कब्जा, 22 माह बाद खुला ताला तो सामने दिखा ऐसा नजारा