उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा जिले में एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया हऔर आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।
नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सेक्टर 39 थाने के थानाध्यक्ष राजीव बालियान के मुताबिक, 20 फरवरी 2022 को सलारपुर कॉलोनी से 15 वर्षीय एक किशोरी लापता हो गई थी। इस मामले में उसके परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
इस पूरे मामले पर बोले पुलिस अधिकारी
इस घटना पर बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने अगवा किशोरी को बरामद किया और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि युवक अगवा करके ले गया था। बालियान के अनुसार, किशोरी ने उस युवक पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। इस पर थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया जायेगा ।
यूपी में बढ़ रहे है दुष्कर्म के केस
यूपी में शायद ही कोई जिला बचा हो जहां पर आए दिन रेप की घटना सामने ना आए, लेकिन इसके बाद भी शासन और प्रशासन ने के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है और आरोपी खुला घूम रहे है। इस पर सरकार को संज्ञान लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्नाव में दारोगा ने की गंदी बात, तो युवती ने उठा लिया बड़ा कदम
ज्ञानवापी मामले में 4 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, दोनों पक्षों की दलील सुनकर कोर्ट ने दी तारीख