
नोएडा. देश के अलग अलग इलाकों से लॉकडाउन के दौरान ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें कुछ कामगार अपने घर लौटने के लिए पैदल ही सफर पर निकल पड़े हैं। जिन्हें सैंकड़ो किलोमीटर दूर अपने घर को जाना है। इस दौरान न तो उनके पास खाना है और ना ही कहीं रुकने के लिए कोई साधन। ऐसे में सभी राज्य अपने स्तर पर इन लोगों के लिए कोई न कोई व्यवस्था जरूर कर रहे हैं। अगर आप भी लॉकडाउन की वजह से ऐसे ही परेशान है और नोएडा के आस पास के इलाकों या गौतमबुद्ध नगर में हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।