
नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा से सिरफिरे आशिक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर पुलिस वालों के साथ अन्य लोगों के भी होश उड़ गए। जानकारी के अनुसार एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने पहले लड़की को वीडियो कॉल की। उसके बाद उससे प्यार का इजहार किया। लेकिन जब लड़की ने मना कर दिया तो उसने चाकू उठाया और खुदकुशी करने की धमकी देने लगा। आरोपी मनोज को लड़की ने कई बार डांटा भी था। लेकिन उसके बाद भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था।
युवती ने इस वजह से काट दिया कॉल
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सेक्टर-39 का है। युवक की इस कॉल से लड़की ने डर के मारे फोन काट दिया। उसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। युवती द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मनोज नेपाली नामक युवक उसे कई दिनों से फोन करके परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं वह उससे दोस्ती करना चाहता था, लेकिन लड़की ने मना कर दिया और उस लड़के का नंबर ब्लॉक कर दिया। उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने पुलिस को बताना जरूरी समझा।
अलग-अलग नंबरों से आने लगा था फोन
युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी मनोज उसे अलग-अलग नंबरों से फोन करने लगा, लेकिन वह कोई कॉल नहीं उठाती थी। लेकिन एक दिन किसी अंजान नंबर से वीडियो कॉल आया तो लड़की ने उठा लिया। फोन उठते ही वह युवती को प्रपोज करने लगा। उसके मना करने पर युवक ने चाकू उठाया और कहा कि मुझसे दोस्ती करो, प्यार करो, नहीं तो हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर लूंगा। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनोज नेपाली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज नोएडा के आगाहपुर का रहने वाला है।
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे ये दो बड़ी सौगात
गो-शालाओं में दिखी लापरवाही तो जिम्मेदारों पर होगा बड़ा एक्शन, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।