यूट्यूब पर जिंदगी बचाने का मिला महंगा ऑप्शन, तंग आकर 12 साल की बच्ची ने कर लिया सुसाइड

यूपी के नोएडा में 12 साल की बच्ची ने लीवर सिरोसिस बीमारी से पीड़ित होने की वजह से जान दे दी क्योंकि इसका काफी महंगा इलाज था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिंदगी खत्म करने से पहले लड़की ने यूट्यूब पर काफी सर्च किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2022 7:54 AM IST / Updated: Sep 16 2022, 05:18 PM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में एक 12 साल की बच्ची ने सुसाइड कर लिया। उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह काफी लंबे समय से गंभीर बिमारी से जूझ रही थी। उसने अपनी बीमारी के इलाज का वीडियो यूट्यूब पर देखा और महंगा समझकर जिंदगी को ही समाप्त करने का फैसला ले लिया। लड़की ने घर के आंगन में लगे नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी बिमारी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। दरअसल 12 साल की बच्ची लिवर सिरोसिस से पीड़ित थी। इतना ही नहीं लड़की की मां भी काफी लंबे समय से किडनी की बिमारी से ग्रसित है।

जांच कराने पर लड़की को निकला लीवर सिरोसिस
जानकारी के अनुसार मूल रूप से बच्ची राज्य के हरदोई जिले की निवासी है लेकिन नोएडा में अपने परिजन के साथ काफी समय से रह रही थी। हरदोई निवासी रामरतन अपने परिवार के साथ नोएडा के गिझोड़ गांव की माता कॉलोनी में पिछले काफी समय से रह रहे हैं। उनकी 12 साल की बेटी मुस्कान उर्फ सोनाक्षी की तबीयत बीते कुछ महीनों से खराब चल रही थी। जिसको लेकर रामरतन ने बेटी को चिकित्सकों को दिखा कर जांच कराई तो पता चला कि उसे लीवर सिरोसिस नाम की गंभीर बीमारी है। इसके बाद मुस्कान अक्सर बीमारी को लेकर परेशान रहती थी।

Latest Videos

आत्महत्या से पहले लड़की ने यूट्यूब पर किया था सर्च
वहीं मुस्कान के पिता रामरतने ने बताया कि नकी पत्नी को किडनी की बीमारी है और उसकी दोनों किडनी खराब है। इतना ही नहीं पत्नी को डायलिसिस भी होती है। आगे कहते है कि मुस्कान अपने भाई बहनों में सबसे छोटी थी। दो बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा नोएडा प्राधिकरण में नौकरी करता है। इन सबके अलावा एक और बेटा है जो मजदूरी करता है। इस मामले पर गिझौड़ चौकी प्रभारी मनोज यादव का कहना है कि जांच के दौरान पता चला है कि मुस्कान ने अपने मोबाइल फोन पर लिविर सिरोसिस के बारे में कई बार सर्च किया था। उन्होंने आगे बताया कि लिविर सिरोसिस की गंभीर बिमारी और महंगे इलाज को देखने के बाद मुस्कान ने आत्महत्या कर ली क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

एक, दो, तीन नहीं बल्कि पांच बार डस चुका है सांप लेकिन...आगरा में युवक से निकाल रहा पुरानी दुश्मनी

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व