श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को मिला इतने घंटे का अल्टीमेटम, अभद्रता का वीडियो हुआ था वायरल

नोएडा में महिला से अभद्रता करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। गालीबाज नेता की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस ने उसके चार करीबी सहयोगियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2022 10:57 AM IST / Updated: Aug 07 2022, 04:29 PM IST

नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला से अभद्रता और कथित रूप से मारपीट करने की कोशिश के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। गालीबाज नेता को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ और गुरुग्राम में गालीबाज नेता को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित कर ली है। श्रीकांत की गिरफ्तारी के लिए सांसद महेश शर्मा ने आश्वासन दिया है कि 48 घंटे के भीतर पुलिस आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजेगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे और पार्टी के कार्यकर्ता खुद उसे सोसाइटी से बेदखल करेंगे।

बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया गया स्पष्ट
श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं। बहुत जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा। उसके खिलाफ अभी तक पांच मामले दर्ज किए गए हैं। दरअसल नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाली श्रीकांत त्यागी का सोसाइटी के साथ ही एक महिला को धमकाने, मारपीट की कोशिश और गालियां देने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद मामले ने सियासी तूल भी पकड़ लिया। आरोपी त्यागी खुद को बीजेपी का नेता बताकर धमकाता था। हालांकि बीजेपी ने तुरंत प्रेस कांफ्रेंस कर स्पष्ट किया कि आरोपी का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। 

Latest Videos

आरोपी की तीन लग्जरी गाड़ियों को किया जब्त
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी संसद डॉ महेश शर्मा भी सोसाइटी पहुंचे और महिलाओं को भरोसा दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तान लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया है। इसके साथ ही आरोपी श्रीकांत त्यागी ने अपनी कार पर फर्जी तरीके से यूपी सरकार लिखवा रखा था। इसको लेकर पुलिस ने 419, 420 और 482 की धाराओं में नया मुकदमा दर्ज किया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही गालीबाज नेता की गिरफ्तारी होगी। 

महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एक और FIR, जानिए क्या है नया मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts