तीसरी मंजिल से युवती को दिया धक्का, भाई बताकर शव को लेकर भागा आरोपी, बिजनौर में ऐसा करने की बनाई थी योजना

नोएडा में एक युवक ने होशियारपुर बाजार की एक इमारत की तीसरी मंजिल से युवती को धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी मृतका का शव लेकर भागा लेकिन युवती के घरवालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मेरठ में पकड़ लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2022 6:07 AM IST / Updated: Nov 09 2022, 11:38 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में एक सिरफिरे आशिक ने मंगलवार को हैवानियत की सभी हदें ही पार कर दीं। लड़की के द्वारा दोस्ती से मना करने पर युवक ने एक इमारत की तीसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी जान ले ली। इतना ही नहीं फिर उसका शव लेकर भागा पर पुलिस ने आरोपी को मेरठ में शव के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों एक ही जगह काम करते थे, आपस में कहासुनी होने के बाद दोनों के बीच बात बंद हो गई थी। युवती युवक से बात नहीं करना चाहती थी और इसी वजह से उसने तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया।

एक ही इंश्योरेंस कंपनी में काम करते है दोनों 
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर बाजार की बिल्डिंग के पास हुआ है। यहीं पर स्थित शर्मा मार्केट में एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी। इसी कंपनी में 22 वर्षीय युवती शीतल नौकरी करती थी। उसकी मुलाकात गौरव नाम के युवक से मुलाकात यहीं हुई। आपस में तकरार की वजह से दोनों के बीच बातचीत बिल्कुल बंद थी। मंगलवार को एक बार फिर दोनों में बहस हुई तो गौरव ने युवती को धक्का दे दिया। उसके बाद वह नीचे आया और खुद को भाई बताते हुए उसे अस्पताल ले जाने की बात कहते हुए शीतल के शव को लेकर वहां से निकल गया।

एंबुलेंस में मृतका समेत आरोपी को मेरठ में पुलिस ने पकड़ा
घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे शीतल के घरवाले ने बताया कि युवती का गौरव नाम का कोई भाई नहीं है। उसके बाद परिजन की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई और गौरव के नंबर को सर्विलांस पर लगाया। इस वजह से पुलिस ने आरोपी गौरव को मेरठ के कंकरखेड़ा के पास एंबुलेंस में शीतल के शव के साथ उसे भी पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बिजनौर में शव को जलाने की योजना बनाई थी। इस हादसे से पहले युवती ने आरोपी के खिलाफ 29 सितंबर को भी सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस आधार पर पुलिस ने गौरव को जेल भी भेजा था।

युवक युवती से बार-बार बात करने का कर रहा था प्रयास
आरोपी गौरव जब जेल से छूटकर बाहर आया तो घटना को अंजाम दिया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने युवती से शादी की थी। गौरव ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों दो साल पहले एलआइसी के एक ही आफिस में काम करते थे। जहां दोनों ने लगातार पांच सालों तक एक साथ कार्य किया। इस दौरान दोनों एक साथ लिव इन में भी रहते थे। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। जिससे युवती कई माह से आरोपी से बात नहीं करना चाहती थी। गौरव बार-बार शीतल से मिलने का प्रयास करता रहता था और वह उससे मिलने से मना करती रहती थी। इसी से आहत होकर युवक ने मृतका को तीसरी मंजिल के छज्जे से धक्का दे दिया।

आरोपी को पकड़कर पुलिस ने डाला जेल में, सख्त होगी कार्रवाई
इस पूरे प्रकरण को लेकर एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। युवती की मौत पर उसके घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर गांव की 22 वर्षीय युवती शीतल होशियारपुर स्थित शर्मा मार्केट में एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी। आगे कहते है कि आरोप है कि गौरव नाम के युवक से उसकी तकरार हुई। इसके बाद ही गौरव ने युवती को धक्का दे दिया। इतना ही नहीं बाद में वह नीचे आया और खुद को युवती का भाई बताते हुए उसे अस्पताल ले जाने की बात कहते हुए वहां से निकल गया।

कानपुर भिखारी गैंग: 'साहब यही लोग है' आरोपियों की आवाज सुन ताजा हुए सुरेश मांझी के 6 माह के दर्द

Share this article
click me!