नोएडा: जमीन और रास्ते के विवाद को लेकर चचेरे भाइयों से हुआ झगड़ा, आरोपियों ने पीड़ित युवक को जिंदा जलाया

यूपी के नोएडा में जमीन विवाद और रास्ते के विवाद को लेकर एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस दौरान युवक गंभार रूप से जल गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में जमीन और रास्ते के विवाद को लेकर एक युवक को जान से मारने की कोशिश की गई। इस दौरान आरोपियों ने युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस दौरान पीड़ित युवक गंभीर रूप से जल गया है। वहीं पीड़ित की पहचान निठारी के रहने वाले मोनू के तौर पर हुई है। इस घटना के बाद पीड़ित युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं मोनू की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। 

पीड़ित युवक के भाई ने चचेरे भाईयों पर लगाया गंभीर आरोप
पीड़ित व्यक्ति मोनू के भाई सोनू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चाचा के लड़कों के साथ उनकी जमीन और रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। जब विवाद को रोकने की कोशिश की गई तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। सोनू ने बताया कि आरोपी सत्येंद्र पुत्र गजराज और आरोपी भूपेंद्र पुत्र गजराज सिंह ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद परिवार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित युवक के भाई सोनू ने चाचा के लड़कों लड़कों सत्येंद्र और भूपेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Latest Videos

पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित युवक का भाई अपने चचेरे भाई सतेन्द्र व भूपेन्द्र पर जलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले पर एसीपी-1 नोएडा द्वारा जांच पड़ताल की गई है। वहीं पूछताछ पर सामने आया है कि मौनू के पड़ेसियों ने उसे जमते हुए देखा है। जिसके बाद पड़ोसियों ने ही उसके घरवालों को इसकी जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि मोनू अपने ताऊ के गजराज सिंह के गेट पर गंभीर हालत में जलता हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपित दोनों व्यक्ति में से भूपेन्द्र को फोन करने पर उसके द्वारा मोनू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस वारदात के समय सतेन्द्र एक न्यूज चैनल में डयूटी पर था। जांच करने पर सामने आया कि अस्पताल में एंट्री आत्महत्या करने के संबंध में की गई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। 

ग्रेटर नोएडा में टीचर की पिटाई से 5वीं के छात्र की हुई मौत, आक्रोशित होकर परिजन ने जमकर किया हंगामा

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना