नोएडा: जमीन और रास्ते के विवाद को लेकर चचेरे भाइयों से हुआ झगड़ा, आरोपियों ने पीड़ित युवक को जिंदा जलाया

Published : Oct 11, 2022, 06:48 PM IST
नोएडा: जमीन और रास्ते के विवाद को लेकर चचेरे भाइयों से हुआ झगड़ा, आरोपियों ने पीड़ित युवक को जिंदा जलाया

सार

यूपी के नोएडा में जमीन विवाद और रास्ते के विवाद को लेकर एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस दौरान युवक गंभार रूप से जल गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में जमीन और रास्ते के विवाद को लेकर एक युवक को जान से मारने की कोशिश की गई। इस दौरान आरोपियों ने युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस दौरान पीड़ित युवक गंभीर रूप से जल गया है। वहीं पीड़ित की पहचान निठारी के रहने वाले मोनू के तौर पर हुई है। इस घटना के बाद पीड़ित युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं मोनू की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। 

पीड़ित युवक के भाई ने चचेरे भाईयों पर लगाया गंभीर आरोप
पीड़ित व्यक्ति मोनू के भाई सोनू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चाचा के लड़कों के साथ उनकी जमीन और रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। जब विवाद को रोकने की कोशिश की गई तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। सोनू ने बताया कि आरोपी सत्येंद्र पुत्र गजराज और आरोपी भूपेंद्र पुत्र गजराज सिंह ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद परिवार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित युवक के भाई सोनू ने चाचा के लड़कों लड़कों सत्येंद्र और भूपेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित युवक का भाई अपने चचेरे भाई सतेन्द्र व भूपेन्द्र पर जलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले पर एसीपी-1 नोएडा द्वारा जांच पड़ताल की गई है। वहीं पूछताछ पर सामने आया है कि मौनू के पड़ेसियों ने उसे जमते हुए देखा है। जिसके बाद पड़ोसियों ने ही उसके घरवालों को इसकी जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि मोनू अपने ताऊ के गजराज सिंह के गेट पर गंभीर हालत में जलता हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपित दोनों व्यक्ति में से भूपेन्द्र को फोन करने पर उसके द्वारा मोनू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस वारदात के समय सतेन्द्र एक न्यूज चैनल में डयूटी पर था। जांच करने पर सामने आया कि अस्पताल में एंट्री आत्महत्या करने के संबंध में की गई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। 

ग्रेटर नोएडा में टीचर की पिटाई से 5वीं के छात्र की हुई मौत, आक्रोशित होकर परिजन ने जमकर किया हंगामा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: क्या कानपुर में आज बढ़ेगी ठंड? 23 जनवरी का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट