इस स्याही से एक सेकंड में हो जाएगी नकली नोट की पहचान, जानें कैसे करेगी काम

Published : Dec 31, 2019, 01:29 PM ISTUpdated : Dec 31, 2019, 05:43 PM IST
इस स्याही से एक सेकंड में हो जाएगी नकली नोट की पहचान, जानें कैसे करेगी काम

सार

आए दिन नकली नोट पकड़े जाने के मामले सामने आते रहते हैं। इसी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा स्थित शिव नाडर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी स्याही तैयार की है, जो नकली नोटों की पहचान करने में मदद कर सकती है।

ग्रेटर नोएडा (Uttar Pradesh). आए दिन नकली नोट पकड़े जाने के मामले सामने आते रहते हैं। इसी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा स्थित शिव नाडर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी स्याही तैयार की है, जो नकली नोटों की पहचान करने में मदद कर सकती है। यही नहीं, इसका प्रयोग आधिकारिक दस्तावेजों और रोगों का पता लगाने के लिए भी किया जा सकता है।

कैसे सुरक्षित है ये स्याही
शोधार्थियों के मुताबिक, यह स्याही, मौजूदा स्याही की तुलना में बेहतर सुरक्षा विशेषताओं वाली है। इसके बारे में जर्नल ऑफ फिजिक्स केमिस्ट्री सी में डिटेल जानकारी दी गई है। इसका इस्तेमाल सुरक्षा चिह्नों, आपात मार्ग चिह्नों, यातायात संकेत चिह्नों के अलावा चिकित्सा क्षेत्र में रोगों का पता लगाने के लिए कुछ विशेष जांचों में किया जा सकता है। वर्तमान में जो स्याही यूज की जा रही वो कहीं ज्यादा महंगी है। यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक देबदास रे ने कहा, नई सफेद पृष्ठभूमि वाली सुरक्षा स्याही सस्ती, जैविक संघटकों से बनाई गई है। इसका प्रयोग सूरज की रोशनी में किया जा सकता है। क्योंकि इसके संघटक पराबैंगनी किरणों के संपर्क में आने पर सफेद रंग में चमकते हैं। 

कैसे तैयार की गई ये नई स्याही
शोधार्थियों की मानें तो, इस स्याही को वाणिज्यिक रूप से सस्ते पॉलीमर की मदद से बनाया गया है, जिसे पोलीविनाइल अल्कोहॉल के नाम से भी जाना जाता है। इसके इस्तेमाल के बाद दस्तावेजों पर उकेरे गए चिह्नों को देखने के लिए दस्तावेजों को पराबैंगनी (यूवी) प्रकाश के संपर्क में लाने की जरूरत होती है। इसे तैयार करने में सिर्फ 45 मिनट का वक्त लगता है। प्रति ग्राम 1,000 रुपये की लागत आती है। इससे दस्तावेजों पर कोई भी आकृति जैसे कि चिह्न, तस्वीरें, बार कोड आदि उकेरे जा सकते हैं, ताकि अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल