
ग्रेटर नोएडा: दादरी में पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवक अपना नाम और धर्म छिपाकर उत्तराखंड निवासी युवती से शादी करने जा रहा था। हालांकि शादी से ठीक 1 दिन पहले ही उसका राज खुल गया। इसके बाद प्रेमिका ने स्वंय थाने जाकर केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। असली नाम और धर्म का पता लगने पर युवती और युवक के बीच जमकर विवाद भी हुआ। मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे तो युवती ने बताया कि हसीन सैफी नाम के शख्स ने आशीष बनकर उसके साथ धोखा किया है। आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर युवती पर शादी के लिए दबाव भी बना रहा था।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया हमला
इस मामले की जानकारी लगने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी हंगामा किया। मामले में युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी, दुष्कर्म और विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी आमका रोड निवासी हसीन सैफी को गिरफ्तार भी कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड निवासी युवती नोएडा की एक कंपनी में काम करती थी। इस कंपनी में काम करने वाले युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर उससे दोस्ती कर ली। मौका पाकर उसने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी उसपर शादी का दबाव बनाने लगा।
कमरे पर परिजनों के पहुंचने पर खुला राज
आरोपी के द्वारा दादरी के एस्कॉर्ड कॉलोनी में युवती को कमरा दिलाया गया था। वह सोमवार को युवती से शादी करने वाला था। हालांकि इससे एक दिन पहले ही युवती तो उसका असली नाम और धर्म पता चल गया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और बात पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि हसीन सैफी के परिजनों के कमरे पर पहुंचने के बाद यह पूरा राज खुला। परिजनों ने ही बताया कि उनके बेटे का असली नाम आशीष नहीं बल्कि हसीन सैफी है।
बागपत: कुएं में गिरे तेंदुए को देखने के लिए गांववालों की लगी भीड़, वन विभाग की टीम भी पहुंची
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।