
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव में एक 7 साल की बच्ची का उसके पड़ोसी ने ही अपहरण कर लिया। बच्ची का यह अपहरण कथिततौर पर बलि देने के लिए किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में बागपत में छापेमारी की और आरोपी व्यक्ति समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ बच्ची को बचा लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची को अगवा कर ले जाते समय आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इलामारन ने जानकारी दी कि छिजारसी गांव में एक व्यक्ति ने सोमवार को सेक्टर 63 थाना पुलिस से शिकायत की थी। यह शिकायत उसकी भतीजी के अपहरण को लेकर की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की और मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी व्यक्ति बच्ची को अपने साथ ले जा रहा था। फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने आरोपी की पहचान की और बागपत में देर रात छापेमारी की। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई की आरोपी की पहचान सोनू बाल्मीकि और नीटु बाल्मीकि के रूप में हुई हैं। उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपियों के कब्जे से बच्ची को सकुशल मुक्त करवा लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में पता लगा कि आरोपियों ने बलि देने के लिए बच्ची का अपहरण किया था। बच्ची को होली वाले दिन बलि देने की तैयारी थी। बच्ची की मेडिकल जांच करवाने के साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस की तत्परता की वजह से बच्ची को सकुशल बचाया जा सका है। पुलिस के अनुसार मामले में सूचना मिलने के साथ ही तत्काल दबिश दी गई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
नाबालिक से रेप के बाद साधु बनकर पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी, इस तरह से लगा पता
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।